कुचामनसिटी:वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से संचालित की जाने वाली आरएससीआईटी परीक्षा रविवार को अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. इस दौरान एक कंप्यूटर सेंटर संचालक ने निजी महाविद्यालय के द्वारा बरती जा रही सख्ती पर सवाल खड़े किए. कंप्यूटर सेंटर संचालक अशोक ने बताया कि 5 मिनट देरी से पहुंचने पर एक साथ 51 परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया गया.
उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चों के आने में मात्र कुछ मिनट का विलंब हुआ. जिसके कारण उन्हें निजी कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा के लिए प्रवेश नहीं दिया. उन्होंने आरकेसीएल से गुहार लगाते हुए कहा कि राजकीय विद्यालयों या राजकीय महाविद्यालय में ऐसे एग्जाम होने चाहिए ताकि वहां इस प्रकार की मनमानी न हो सके. साथ ही कहा कि कुछ देर के विलंब से बच्चों का आगमन होता है, तो उन्हें कुछ मिनट्स की राहत मिलनी चाहिए ताकि उनका भविष्य सुरक्षित रह सके.