हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमेरिका से डिपोर्ट युवक ने एजेंटों के खिलाफ कराया मामला दर्ज, 50 लाख की ठगी का आरोप - 50 LAKH FRAUD IN JIND

अवैध रूप से अमेरिका भेजने के लिए 50 लाख रुपये हड़पने के आरोप में 5 आरोपियों के खिलाफ जींद जिले में मामला दर्ज.

50 lakh fraud in Jind
अमेरिका भेजने के नाम पर 50 लाख की ठगी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2025, 3:47 PM IST

जींद:हरियाणा में अवैध तरीके से अमेरिका भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जींद जिले के सदर थाना सफीदों का है, जहां अमेरिका भेजने के नाम पर पांच लोगों के खिलाफ 50 लाख की धोखाधड़ी के लिए इमीग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित 23 फरवरी को वापस भारत लौटा है.

अमेरिका में एंट्री के लिए 50 लाख खर्च:गांव साहनपुर निवासी सुमित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका संपर्क वर्ष 2024 में गांव कुराना पानीपत निवासी जितेंद्र और उसके साथियों से हुआ था, जो लोगों को विदेश भेजने का काम करते हैं. सुमित ने कहा जितेंद्र और उनके साथियों ने मुझे भी अमेरिका भेजने का भरोसा दिलाया. इसके लिए 50 लाख रुपये में बात तय हुई.

एम्स्टर्डम के रास्ते जा रहा था अमेरिका:इसके बाद 2 अक्टूबर 2024 को घर से दिल्ली के रास्ते एम्स्टर्डम देश पहुंचा. एक रात वहीं ठहरने के बाद वह पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचा. जहां से एजेंट के कहने पर वह बस और टैक्सी से कोलंबिया पहुंचा. फिर वह ब्राजील, पेरू, ग्यालिनिया, थापालुच्चा पहुंचा. वहां पहुंचने पर पूरा पेमेंट आरोपियों को कर दिया गया. इसके बाद 20 दिनों तक मुझे मेक्सिको में रखा गया. मेक्सिको से फ्लाइट से कैलिफोर्निया भेजा गया. कैलिफोर्निया से टैक्सी द्वारा केजवाना पहुंचा, जहां अमेरिका और मेक्सिको का बॉर्डर पड़ता है.

8 फरवरी को अमेरिकी पहुंचते ही गिरफ्तार:पीड़ित सुमित ने बताया कि आठ फरवरी 2025 को अमेरिका की दीवार क्रॉस करवा दिया गया. वहां पहुंचते ही अमेरिकी बॉर्डर पुलिस ने मुझे पकड़ लिया. अमेरिकी बॉर्डर पुलिस के द्वारा उसे सेंड कांगो चौकी कैलिफोर्निया ले जाया गया. फिर 14 फरवरी को पनामा डिपोर्ट कर भेजा गया. उसने बताया कि एक सप्ताह होटल में नजरबंद रखा गया. फिर उसे तुर्की भेज दिया जहां से 23 फरवरी को भारत भेज दिया गया.

जांच में जुटी सफीदों पुलिस:सदर थाना सफीदों प्रभारी दिनेश ने बताया पुलिस ने सुमित की शिकायत पर गांव कुराना निवासी जितेंद्र, मनप्रीत, पानीपत निवासी गुरमीत कौर, गांव काकौदा निवासी अनिल और सुनील, गांव सिवाहा निवासी प्रवीण दत्ता के खिलाफ धोखाधड़ी, इमीग्रेशन एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

हरियाणा में 4 दिन बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट, आज रात से बदलेगा मौसम, तापमान में गिरावट से बढ़ेगी ठंड - RAIN ALERT IN HARYANA

ABOUT THE AUTHOR

...view details