उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज में बंपर भर्ती, 5 हजार ड्राइवर और 10 हजार कंडक्टरों की जल्द होगी नियुक्ति, 4500 नई बसें चलेंगी - Recruitment UP Roadways - RECRUITMENT UP ROADWAYS

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के प्रबंध निदेशक (MD) मासूम अली सरवर ने यूपी रोडवेज में नौकरी करने की इच्छा रखने वालों के लिए खुशखबरी दी है. उन्होंने जल्द ही बड़े पैमाने पर बस ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती करने की जानकारी दी है.

यूपी रोडवेज में बंपर भर्ती
यूपी रोडवेज में बंपर भर्ती (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2024, 6:55 PM IST

लखनऊ: यूपी रोडवेज में जल्द ही बंपर भर्ती निकलने वाली है. यूपीएसआरटीसी में 5000 ड्राइवर और 10000 कंडक्टरों की भर्ती करने केलिए अक्टूबर में नोटिफिकेशन जारी होंगे. ये सभी भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए होगी. अभी परिवहन निगम में 55000 कर्मचारी हैं. काफी दिनों से मुख्यालय के बाहर धरना दे रहे मृतक आश्रितों को नौकरी देने के लिए राज्य सरकार जल्द प्रस्ताव ला सकती है. हम सरकार के संपर्क में हैं. इस बार हम लोग फायदे में हैं, इसलिए ये करना आसान होगा, जल्द पक्ष में परिणाम आएंगे. मृतक आश्रितों से अनुरोध है कि वह हम पर भरोसा रखें और धरना प्रदर्शन न करें. ये जानकारी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) के प्रबंध निदेशक (MD) मासूम अली सरवर ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

यूपीएसआरटीसी एमडी मासूम अली सरवर. (Video Credit; ETV Bharat)

यूपी में 4500 नई बसें दौड़ेंगीःयूपीएसआरटीसी के एमडी ने बताया कि 4500 नई बसें आएंगी, 7000 लगाई जानी हैं. प्रदूषणमुक्त कुम्भ हो, डीजल की जगह इलेक्ट्रिक बसें लगेंगी. बसें बेहतरीन व्यवस्था के साथ होंगी. ड्राइवर वर्दी, नमेप्लेट में होंगे, अगले महीने दो महीने की वर्दी के पैसे दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 120 और बसों को खरीदा जाएगा, 100 का आर्डर हो चुका है. प्रोटोटाइप का अफसर निरीक्षण कर चुके हैं. 3000 बसें अनुबंधित हैं. 9500 अपनी फ्लीट है. इन्हीं शर्तों पर 5000 ई बसों को लेंगे. ग्रीन रूट आइडेंटिफाई किये गए हैं. बस अड्डों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. बगैर चार्ज लिए सुविधाएं दी जाएंगी. पीपीपी मॉडल में इसे ध्यान रखा गया है. उन्होंने बताया कि पहले फेज में 23 बस अड्डों के लिए बिड निकाली, इनमें 11 फाइनल हुए. कुछ पर काम शुरू हो गया. बाकी कैबिनेट एग्रीमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं. इसके अलावा 50 बस अड्डों के लिए फीजिबिल्टी रिपोर्ट सीएम के सामने प्रेजेंटेशन देंगे, जिसके बाद कैबिनेट अनुमोदन मिलेगा. रक्षाबंधन और पुलिस परीक्षा में व्यवस्थाएं की गईं.

एक्सीडेंट रोकने के लिए कवायद जारीःयूपीएसआरटीसी के एमडी ने बताया कि महिला ड्राइवरों की संख्या बढ़ेगी. इसके लिए एमओयू कौशल व आजीविका मिशन से हुआ है. कार्यबल का निश्चित प्रतिशत महिलाओं का होगा. कैबिनेट की तरफ से समूह घ के अफसरों की नियुक्ति लोक सेवा आयोग से कराने की अनुमति मिल गई है. 550 कार्मिकों की अधीनस्थ से भर्ती होगी. जिससे मैनपावर बेहतर होगा. एमडी ने कहा कि एक्सीडेंट चिंतनीय है. जिसे रोकने के लिए ड्राइवर, कंडक्टर की ट्रेनिंग, काउंसिलिंग हो रही है. एन्टी स्लीपिंग डिवाइस लगा रहे हैं. निगम की छोटे रूट की बसें लेट चलती हैं. पिछले 15 दिनों में समय से निकलने, चलने, ईटीएम पर काम हुआ है.


बस नंबर के जरिये लोकेशन और स्पीड की मिलेगी जानकारीःएमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि सुपर एप डेवलप कर रहे हैं. 100 बस अड्डों पर बड़ी स्क्रीन्स लगाई गई हैं. नवरात्रि पर शत प्रतिशत गाड़ियां डिस्प्ले हों. रूट की बसें, उनका समय, टिकटिंग यात्री करवा सकेंगे. मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है. बस नंबर के जरिये बस की लोकेशन, स्पीड, ढाबों पर रुकने की जानकारी मिलेगी. मिनी कंट्रोल रूम 20 रीजन में हैं. गो लाइव नवरात्रि में करेंगे. बस अड्डों पर अनाउंसमेन्ट सिस्टम मॉडर्न किये गए हैं. पैनिक बटन 5000 बसों में लगाए गए हैं. 2500 नई बसों में पहले से लगे हैं. डायल 112 से कनेक्ट किया गया है. अक्टूबर के पहले सप्ताह में गो लाइव करेंगे. रूट सर्वे कराया जा रहा है, जहां सेवाएं नहीं हैं. 15 दिन में यह काम हो जाएगा, सभी गांव बस सेवा से जुड़ सकेंगे.

इसे भी पढ़ें-यूपी के पांच जिलों के लिए UPSRTC खरीदने जा रहा 120 इलेक्ट्रिक बसें, एडवांस डिवाइसों से लैस होंगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details