उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ जाने वाले रास्ते पर हादसे; अलग-अलग जगह पर तीन कारों का एक्सीडेंट, 5 लोगों की मौत और 20 घायल - ACCIDENT IN FATEHPUR

फतेहपुर में कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर हुए हादसे, पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से राहत कार्य में जुटी

फतेहपुर में सड़क हादसे.
फतेहपुर में सड़क हादसे. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 22, 2025, 3:09 PM IST

Updated : Feb 22, 2025, 4:14 PM IST

फतेहपुरःजिले में अलग-अलग जगहों पर तीन भीषण सड़क हादसे हो गए. कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर थरियांव थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर भीषण सड़क दुर्घटनाएं हुईं. इन सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और लगभग 20 लोग गम्भीर घायल हुए हैं. ये सभी हादसे या तो प्रयागराज महाकुंभ जाते समय हुए या आते हुए.

पहला हादसा थरियांव थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव के पास हुआ. महाकुंभ जा रही एक कार ने सड़क किनारे खड़ी पिकअप में टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप में सवार जसवंत (38), राम जी (40)और प्रेम सिंह (60) की मौत हो गई. कृष्णा (10) और राजेश (28) घायल हो गए. दूसरी दुर्घटना भरतपुर सीएचसी के सामने हुई. एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इसमें जयपुर के प्रताप नगर निवासी पियूष गुप्ता (36) की मौत हो गई. इमामुद्दीन, विनय गुप्ता, मोनिका गुप्ता, पायल गुप्ता, कृष्णा और प्रमोद गुप्ता घायल हो गए.


तीसरा हादसा इसी इलाके में हुआ. महाकुंभ से लौट रही इनोवा कार एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई. इस हादसे में देवेंद्र (56) की मौत हो गई और 7 लोग घायल हुए, जिनमें 3 महिलाएं, 3 पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं. पुलिस ने सभी मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक महाकुंभ के कारण हाइवे पर वाहनों की आवाजाही बहुत अधिक है. जिस कारण हादसे हो रहे हैं. थरियांव थाने के उपनिरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचा गया था जहां सभी घायलों को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में हादसे; 10 लोगों की जान गई, गाजीपुर में सांसद पप्पू यादव की भांजी समेत 6 की मौत

Last Updated : Feb 22, 2025, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details