राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महाकुंभ मेला-2025 के लिए 5 जोड़ी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, जानिए पूरा टाइम-टेबल - KUMBH SPECIAL TRAINS

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा.

North Western Railway
उत्तर पश्चिम रेलवे (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 21, 2024, 8:48 PM IST

जयपुर: साल 2025 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. 45 दिन तक महाकुंभ मेला आयोजित होगा. महाकुंभ मेला 2025 में यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से भी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. रेलवे की ओर से महाकुंभ मेला-2025 के लिए 5 जोड़ी मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा.

कुंभ मेले के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन (ETV Bharat Jaipur)

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का आयोजन होगा. महाकुंभ मेले में काफी संख्या में यात्रियों का आवागमन होगा. यात्रियों के सुविधाओं के लिए पांच जोड़ी स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है. स्पेशल रेल सेवाओं के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. स्पेशल रेलसेवा में 1 सैकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे.

पढ़ें:अहमदाबाद से कोटा होकर प्रयागराज के लिए चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन, ये रहेगा टाइम टेबल - KUMBH SPECIAL TRAIN

1. साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा: गाड़ी संख्या 09413, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 16 जनवरी, 2025, 5 फरवरी 2025, 9, 14 और 18 फरवरी को (5 ट्रिप) साबरमती से 11 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09414, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा 17 जनवरी, 6, 10, 15 और 19 फरवरी 2025 को (5 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड़ जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

पढ़ें:सोगरिया से दानापुर तक चलेगी साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज होकर जाने के बावजूद महाकुंभ के दौरान रहेगी रदद् - SOGARIA TO DANAPUR TRAIN

2. भावनगर टर्मिनस-बनारस-भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल रेलसेवा: गाड़ी संख्या 09555, भावनगर टर्मिनस-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 22 जनवरी, 16 और 20 फरवरी को (03 ट्रिप) भावनगर टर्मिनस से 05.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09556, बनारस भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल रेलसेवा 23 जनवरी, 17 और 21 फरवरी को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05.00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

पढ़ें:कोटा जंक्शन की जगह सोगरिया से डायवर्ट होने वाली 14 साप्ताहिक ट्रेनों की नई समय सारणी जारी, 1 जनवरी से होगी लागू - WEEKLY TRAIN TIME TABLE

3. साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा (वाया गांधीनगर कैपिटल): गाड़ी संख्या 09421, साबरमती-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 19, 23 और 26 जनवरी को (03 ट्रिप) साबरमती से 10.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09422, बनारस-साबरमती मेला स्पेशल रेलसेवा 20, 24 और 27 जनवरी को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्यरात्रि 01.25 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में गांधीनगर कैपिटल, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

4. राजकोट-बनारस-राजकोट मेला स्पेशल रेलसेवा:गाड़ी संख्या 09537, राजकोट-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 6, 15 और 19 फरवरी को (03 ट्रिप) राजकोट से 06.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09538, बनारस-राजकोट मेला स्पेशल रेलसेवा 7, 16 व 20 फरवरी को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 04.10 बजे साबरमती पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

5. बेरावल-बनारस-बेरावल मेला स्पेशल रेलसेवा: गाड़ी संख्या 09591, बेरावल-बनारस मेला स्पेशल रेलसेवा 22 फरवरी को (01 ट्रिप) बेरावल से 22.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09592, बनारस-बेरावल मेला स्पेशल रेलसेवा दिनांक 24 फरवरी को (01 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 09.00 बजे बेरावल पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details