कानपुर : शहर के जच्चा-बच्चा अस्पताल में शुक्रवार को चिकित्सकों ने एक महिला (45 वर्षीय) के पेट से 5 किलोग्राम वजन का ट्यूमर निकाला. इस पूरे मामले पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने बताया कि मऊ निवासी एक महिला मरीज उनसे गुरुवार को मिली थी.
चिकित्सक ने बताया कि महिला ने पेट में दर्द होने की जानकारी दी थी. ऐसे में उसकी जांचें की गईं. फिर जांच करने के बाद शुक्रवार को यह तय हुआ कि एक ऑपरेशन होगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि आखिर दर्द का कारण क्या है? कहीं कोई गांठ तो अन्दर नहीं है. जैसे ही डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन शुरू किया तो, सामने आया कि पेट के अंदर 5 किलोग्राम वजन का ट्यूमर था. खुद डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने इस बात का दावा किया कि इतने वजन का ट्यूमर पहली बार ही मिला है. जबकि, अभी तक जो में ऑपरेशन हुए हैं उसमें इतने वजन का ट्यूमर कभी नहीं मिला. डॉ सीमा ने बताया कि उन्होंने व उनकी टीम ने महिला मरीज की जान जरूर बचा ली लेकिन, फिलहाल यह कैंसर का कोई लक्षण ना हो इसके लिए महिला की कैंसर सम्बंधी जांच कराई गई है, जिसकी रिपोर्ट फिलहाल आनी बाकी है.
तीन माह में ही 5 किलोग्राम का ट्यूमर : जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने बताया कि 45 वर्षीय महिला मरीज की हिस्ट्री देखी गई तो, सामने आया कि महज तीन माह में ही यह ट्यूमर 5 किलोग्राम वजन का हो गया. उन्होंने यह भी बताया कि, जब महिला का ऑपरेशन हो रहा था तो देखा गया कि यह ट्यूमर बच्चेदानी के पास से ही निकला था, ऐसे में इस ऑपरेशन को करना बेहद कठिन काम था. वहीं, 5 किलोग्राम के ट्यूमर को निकालने में डॉक्टरों की टीम को लगभग 1 घंटे तक ऑपरेशन में बराबर काम करना पड़ा. डॉक्टर सीमा ने बताया कि फिलहाल मरीज की जो हालत है वह पूरी तरह ठीक है.