बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, 5 प्रेशर IED बम बरामद, सभी को किया गया डिफ्यूज - 5 IED bombs Recovered

5 IED bombs Recovered : औरंगाबाद में नक्सलियों की नापाक साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. यहां से 5 आईईडी बमों को बरामद कर उसे विस्फोट कर उड़ा दिया. धमाका इतना तेज था कि आसपास का पूरा इलाका दहल उठा. जवानों ने नियंत्रित रूप से विस्फोट कर बमों का विस्फोट कराया. पढ़ें पूरी खबर-

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 9, 2024, 9:31 PM IST

Etv Bharat
5 प्रेशर IED बम बरामद (Etv Bharat)

औरंगाबाद :जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर के पचरुखिया जंगल में पुलिस बल के जवानों ने पांच आईईडी प्रेशर बम बरामद किया है. यह आईईडी नक्सलियों द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग के रास्ते में लगाए गए थे. जिसे बरामदगी के बाद सफलता पूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया है.

आईईडी बम बरामद: औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र, मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया जंगल में सुरक्षा बलों को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम हो गई है. नक्सलियों द्वारा 5 शक्तिशाली प्रेशर आईईडी लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों ने सावधानी पूर्वक यथा स्थान पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया. इससे नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो गए हैं.

सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई : यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दिवेश मिश्रा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार, सीआरपीएफ कोबरा-205 वाहिनी के पदाधिकारी विनीत कुमार एवं उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अन्य सशस्त्र बलों द्वारा की गई.

IED बम को किया गया डिफ्यूज : सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमारने बताया कि''केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 205 कोबरा बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई से एक बार फिर नक्सलियों की साजिश नाकाम हुई है. यह कार्रवाई मदनपुर थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के जंगल से घिरे पचरुखिया, करीवा, धोबहा, मकारवा से पांच प्रेशर आईईडी बम बरामद किया गया है.''

नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम : पुलिस वालों की इस कार्रवाई से कार्रवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ हैं. एसडीपीओ ने बताया कि नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details