औरंगाबाद :जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर के पचरुखिया जंगल में पुलिस बल के जवानों ने पांच आईईडी प्रेशर बम बरामद किया है. यह आईईडी नक्सलियों द्वारा पुलिस पेट्रोलिंग के रास्ते में लगाए गए थे. जिसे बरामदगी के बाद सफलता पूर्वक डिफ्यूज कर दिया गया है.
आईईडी बम बरामद: औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र, मदनपुर प्रखंड के पचरुखिया जंगल में सुरक्षा बलों को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम हो गई है. नक्सलियों द्वारा 5 शक्तिशाली प्रेशर आईईडी लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों ने सावधानी पूर्वक यथा स्थान पर विस्फोट कर नष्ट कर दिया. इससे नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो गए हैं.
सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई : यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान दिवेश मिश्रा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार, सीआरपीएफ कोबरा-205 वाहिनी के पदाधिकारी विनीत कुमार एवं उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में अन्य सशस्त्र बलों द्वारा की गई.