रांची:खूंटी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रांची जिला के तमाड़ विधानसभा क्षेत्र और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मांडर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान होगा. इसे लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान से पोलिंग पार्टियां रविवार को बूथों के लिए रवाना हो गई हैं.
सुरक्षा बलों के साथ भेजे गए मतदान कर्मी
रांची के मोरहाबादी मैदान से कड़े सुरक्षा के बीच मतदान कर्मियों को क्लस्टर तक भेजा गया. ईवीएम और वीवीपीएटी की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा कर्मियों को भी मतदान कर्मियों के साथ रवाना किया गया है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा बलों और मतदान कर्मियों को एक साथ क्लस्टर तक भेजा गया है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सुरक्षा बलों पर है. इस संबंध में सुरक्षा बलों को शनिवार को ही ब्रीफ कर दिया गया था. जिसमें कई जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे.
जीपीएस से लैस वाहनों से भेजे गए मतदान कर्मी
मांडर और तमाड़ क्षेत्र के लिए 700 से ज्यादा पोलिंग पार्टियों जीपीएस युक्त वाहनों से क्लस्टर तक भेजी गई हैं. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची डीसी राहुल सिन्हा ने बताया कि जिन वाहनों में ईवीएम मशीन के साथ मतदान कर्मियों को भेजा गया है उन वाहनों में जीपीएस लगाया गया है, ताकि रूट डायवर्ट होने पर प्रशासन को जानकारी मिल सके.