झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में लोकसभा चुनाव का चौथा चरण: जीपीएस से लैस गाड़ियों से पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

4th phase of lok sabha election in Jharkhand.झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के लिए कल मतदान होगा. जिसमें खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू में वोट डाले जाएंगे. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी तैयारी पूरी कर ली है. रविवार को रांची से पोलिंग पार्टियों को विभिन्न बूथों के लिए रवाना किया गया.

4th Phase Of Lok Sabha Election
रांची के मोरहाबादी मैदान से बूथों के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टी. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 12, 2024, 2:06 PM IST

रांची के मोरहाबादी मैदान से बूथों के लिए रवाना होती पोलिंग पार्टी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

रांची:खूंटी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रांची जिला के तमाड़ विधानसभा क्षेत्र और लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मांडर विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान होगा. इसे लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान से पोलिंग पार्टियां रविवार को बूथों के लिए रवाना हो गई हैं.

सुरक्षा बलों के साथ भेजे गए मतदान कर्मी

रांची के मोरहाबादी मैदान से कड़े सुरक्षा के बीच मतदान कर्मियों को क्लस्टर तक भेजा गया. ईवीएम और वीवीपीएटी की सुरक्षा के लिए बड़े पैमाने पर सुरक्षा कर्मियों को भी मतदान कर्मियों के साथ रवाना किया गया है. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सुरक्षा बलों और मतदान कर्मियों को एक साथ क्लस्टर तक भेजा गया है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने की जिम्मेदारी सुरक्षा बलों पर है. इस संबंध में सुरक्षा बलों को शनिवार को ही ब्रीफ कर दिया गया था. जिसमें कई जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे.

जीपीएस से लैस वाहनों से भेजे गए मतदान कर्मी

मांडर और तमाड़ क्षेत्र के लिए 700 से ज्यादा पोलिंग पार्टियों जीपीएस युक्त वाहनों से क्लस्टर तक भेजी गई हैं. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची डीसी राहुल सिन्हा ने बताया कि जिन वाहनों में ईवीएम मशीन के साथ मतदान कर्मियों को भेजा गया है उन वाहनों में जीपीएस लगाया गया है, ताकि रूट डायवर्ट होने पर प्रशासन को जानकारी मिल सके.

सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान

खूंटी सहित चार लोकसभा सीटों के लिए सोमवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर लेने का दावा किया है. सभी मतदान केंद्रों को मॉडल बूथ बनाया गया है. आदर्श मतदान केंद्र पर पानी, बिजली सहित सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का दावा किया गया है.

ये भी पढ़ें-

नक्सलियों के गढ़ में मतदान को लेकर मतदान कर्मी उत्साहित, पलामू लोकसभा क्षेत्र के 2427 मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मी रवाना - Lok Sabha Election 2024

नक्सलियों के गढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर क्या है पुलिस-प्रशासन की रणनीति, मतदानकर्मी रवाना - Lok Sabha Election 2024

झारखंड में चार सीटों पर होगा 13 मई को मतदान, महिला और निशक्त संभालेंगे वोटिंग की जिम्मेदारी, सभी 7595 बूथ होंगे आदर्श - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details