पटना:बिहार के 45 शहरों को कूड़े की ढेर से निजात मिलने वाली है. इन शहरों में कूड़ा कचरा प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे. प्रोसेसिंग प्लांट लगाने से पहले नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से बिहार के 45 शहरों के 19 नगर निगम और 45 नगर निकायों में कचरों के ढेर का सर्वे कराया जाएगा.
6 एजेंसियों को जिम्मेवारी: यह सर्वे ड्रोन के माध्यम से कराया जाएगा और विभाग ने इसके लिए 6 एजेंसियों को जिम्मेवारी सौंपी है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर कचरा प्रोसेसिंग पॉइंट तैयार किए जाएंगे. इसकी जानकारी नगर विकास विभाग के मंत्री कार्यालय से दी गयी है.
उपयोग में लाया जाएगा: नगर विकास विभाग का प्रयास है कि प्रदेश में कूड़ा कचरा के पॉइंट खत्म हो और कचरों का रिसाइकल करके उसे उपयोग के लायक बनाया जाए. इसी प्रयास के तहत विभिन्न शहरों में जरूरत के अनुसार कूड़े के प्रोसेसिंग प्लांट लगाए जाएंगे.
एजेंसियों से मांगा सुझाव: चयनित एजेंसी कचरे की मात्रा और उसके प्रकार का आकलन कर विभाग को रिपोर्ट देगी. विभाग इसमें यह पता लगाएगा कि अलग-अलग शहरों में किस प्रकार के कचरा अधिक जमा हो रहे हैं. इसी के आधार पर वहां निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी. विभाग ने एजेंसियों को भी निस्तारण से संबंधित सुझाव देने को कहा है.