नई दिल्ली:कमीशन के नाम पर दिल्ली में फ्रॉड करने की घटना पेश आई. जहां डीमैट अकाउंट का पासवर्ड लेकर 40 लाख का नुकसान उठाना पड़ा. पीड़ित से आरोपियों ने कहा कि 3 महीने में 10 गुना इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न दिला देंगे. इन्वेस्टमेंट पर लॉस हुआ तो हमारी जिम्मेदारी होगी. Ai सॉफ्टवेयर इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को मैनेज करेगा. यह तमाम बातें अक्सर साइबर ठग लोगों को समझाते हैं. जो लोग झांसे में आ जाते हैं. उनसे ठगी को अंजाम दे देते हैं. शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर सबसे ज्यादा ठगी की जा रही है. एक दो बार नहीं बल्कि लंबे वक्त तक लोगों को विश्वास में लेकर लगातार विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं.
ठगों ने कौन सा तरीका अपनाया?शालीमार गार्डन के रहने वाले सुधीर कुमार मलिक के साथ साइबर ठगों ने दो महीने में शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 17 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली. पुलिस को दी गई शिकायत में सुधीर कुमार मलिक ने बताया है की चार दिसंबर 2024 को उनके पास एक कॉल आता है. कॉलर रितिका खुद को शेयर ट्रेडिंग कंपनी की ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताती है. रितिका फोन पर सुधीर कुमार मलिक को बताती है की डिमैट अकाउंट में ट्रेडिंग करेंगे और अच्छा खासा प्रॉफिट करवा देंगे. प्रॉफिट होने पर कमीशन के तौर पर 30 फीसदी कंपनी को देना होगा.
इसी तरह अगले दिन पीड़ित के पास फिर कॉल आता है और ट्रेडिंग के लिए खरीदी करने का टारगेट दिया जाता है जोकि एक मिनट में पूरा हो जाता है. इसके बाद पीड़ित को बताया गया कि छह हजार रुपए का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, इसके बाद आगे ट्रेडिंग टिप्स दी जाएगी. छह हजार रुपए जमा करने के लिए कॉलर ने पीड़ित को बैंक खाते की डिटेल भेज दी. पीड़ित ने तुरंत छह हजार रुपए कॉलर की ओर से दिए गए खाते में यूपीआई से ट्रांसफर कर दिए.
ठगों ने अलग अलग तरीके अपनाए:साइबर ठगों ने बहुत ही रणनीतिक तरीके से पीड़ित को विश्वास में लिया. ठगों की ओर से पीड़ित से डिमैट अकाउंट का लॉगिन आईडी और पासवर्ड मांगा गया, लेकिन पीड़ित ने देने से मना कर दिया. ठगों ने अलग-अलग नंबरों से फोन कर कंपनी के अलग-अलग पदों पर होने की बात कही और पीड़ित का कंपनी के सभी दस्तावेज भेजे और विश्वास जीत लिया. पीड़ित ने भेजे गए फर्जी दस्तावेजों पर भरोसा करते हुए डिमैट अकाउंट का लॉगिन आईडी और पासवर्ड दे दिया. 3 हफ्तों में पीड़ित के डिमैट अकाउंट से साढे पांच लख रुपए का नुकसान कर दिया गया. इसी प्रकार लगातार पीड़ित के डिमैट अकाउंट से साइबर ठग पैसे निकालते गए.