अजमेर: राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात को 4 साल की बच्ची को किडनैप कर ट्रेन में ले जाने वाला किडनैपर ट्रेन की चेकिंग के दौरान अहमदाबाद में पकड़ा गया. बच्ची अपनी मां के साथ ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत करने के लिए अजमेर आई थी. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर मां को बातों में उलझा कर टॉफी दिलाने के बहाने आरोपी ने बच्ची का अपहरण कर लिया था. मां की शिकायत पर जीआरपी पुलिस ने पड़ताल की और रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आरोपी बच्ची को लेकर ट्रेन में बैठ गया था. अजमेर जीआरपी पुलिस की सूचना पर अहमदाबाद में ट्रेन की तलाशी ली गई जहां आरोपी पकड़ा गया. जीआरपी की टीम आरोपी और बच्ची को लेकर वापस अजमेर ला रही है.
जीआरपी एसपी राम मूर्ति जोशी ने बताया कि 3 दिन पहले आबू रोड निवासी एक महिला अपने बच्चों को लेकर दरगाह जियारत के लिए अजमेर आई थी. मंगलवार रात को बच्ची को लेकर महिला रेलवे स्टेशन पहुंची थी, जहां एक अज्ञात युवक ने महिला को बातों में लगाया और उसकी चार वर्षीय बच्ची को गोद में लेकर चॉकलेट दिलाने के बहाने अपहरण करके ले गया. कुछ देर बाद ही महिला ने उसे अज्ञात युवक की तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिला तो महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिससे रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्री मौके पर जमा हो गए. महिला के हंगामा की सूचना मिलने के साथ ही जीआरपी और आरपीएफ कर्मी भी मौके पर आ गए.