उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्टर मुश्ताक अहमद को इवेंट के लिए बुलाकर किया था अपहरण, गैंग के 4 सदस्य गिरफ्तार - ACTOR MUSHTAQ AHMED

बिजनौर पुलिस ने गैंग का किया पर्दाफाश, आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से बिजनौर लाते समय मेरठ में किया था अपहरण, कई अभिनेता थे निशाने पर

मुश्ताक अहदम के किडनैपर गिरफ्तार.
मुश्ताक अहदम के किडनैपर गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

Updated : 1 hours ago

बिजनौर:पुलिस ने फिल्मी एक्टर मुश्ताक अहमद अपरहण मामले का शनिवार को खुलासा कर दिया है. इवेंट कराने के नाम पर बुलाकर गैंग ने एक्टर का अपहरण किया था. पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस गैंग के सरगना सहित 6 सदस्य अभी भी फरार हैं. इस पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.


दिल्ली-मेरठ हाईवे पर 20 नवंबर को किया था अपहरणःएसपी अभिषेक झा ने बताया कि फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली मेरठ हाइवे से अपरहण हुआ था. कलाकार मुश्ताक खान 20 नवंबर को मेरठ एक इवेंट प्रोग्राम में आते समय कैब से अपहरण कर लिया गया था. अपरहण के बाद कलाकार के मोबाइल के यूपीआई से जबरन रुपए भी निकाले गए थे. मुश्ताक के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 9 नवंबर को पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में बताया था कि 15 दिसंबर को मेरठ से राहुल सैनी द्वारा मुश्ताक मोहम्मद खान से वरिष्ठ लोगो को मेरठ में सम्मानित करने हेतु इवेन्ट के संबंध में फोन पर बात की थी. इसके साथ ही इवेन्ट के लिये राहुल सैनी एडवांस 25,000 रुपये भेजे थे. इसके साथ ही 20 नवंबर को अभिनेता को मुंबई से दिल्ली के लिये क फ्लाइट टिकट बुक कराया था.

एसपी अभिषेक झा ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

कैब से दिल्ली लेने गए थे किडनैपरःतहरीर के मुताबिक, 20 नवंबर को मुश्ताक को दिल्ली एयरपोर्ट से राहुल सैनी द्वारा बुक कराई गयी और कैब से रिसीव किया गया, जो उसको मेरठ लेकर आई. रास्ते में कैब ड्राइवर द्वारा गाड़ी को रोककर मुश्ताक को एक अन्य गाड़ी में यह कहकर बैठाया गया कि यह मेरठ जायेगी. ड्राइवर द्वारा गाड़ी को कुछ दूर चलाने के बाद रोका तो 2 अन्य व्यक्तियों को बैठाया. जो मुश्ताक खान को एक अज्ञात घर में ले गये. यहां मुश्ताक से पैसो की मांग की गयी और फोन का पासवर्ड ले लिया. अगले दिन 21 नवंबर को मुश्ताक ख़ान आरोपियों के चंगुल से बचकर निकल गए और वापस मुंबई लौट गए. उनक मोबाइल, बैग एवं अन्य सामान अपहरणकर्ताओं के पास रह गया. अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल बैंकिग के द्वारा मुश्ताक के बैंक खाते से करीब 2 लाख 20 हजार रुपए की खरीदारी व कैश ट्रान्सफर कर लिए थे.

अभिनेता के पैसे शॉपिंग करते किडनैपर. (Photo Credit; Bijnor Police)

किडनैपरों ने अभिनेता के यूपीआई से की थी शॉपिंगःएसपी ने बताया कि इस मामले में सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन,अजीम और शशांक को गिरफ्तार किया है. अपरहणकर्ताओं ने मुश्ताक अहमद के मोबाइल से 2 लाख रुपयों से ज्यादा रुपयों की वसूली कर मुजफ्फरनगर और जानसठ में शॉपिंग की थी. पुलिस ने इन जगहों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों को ट्रेस कर अपरहण कर्ताओं का खुलासा किया है. पुलिस ने अपरहणकर्ताओं के पास से 1 लाख 4 हजार नकद रुपए बरामद कर लिए है. इस घटना को लेकर एसपी अभिषेक झा ने बताया कि लवी उर्फ शुशांत, आकाश उर्फ गोला, शिवा, अर्जुन कर्णवाल, अंकित उर्फ पहाड़ी और लवी का मौसरे भाई शुभम फरार हैं. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

शक्ति कपूर से भी किया था संपर्कःएसपी ने बताया कि इन अपरहणकर्ताओं ने शक्ति कपूर को भी इवेंट के लिए संपर्क किया था. शक्ति कपूर द्वारा 5 लाख की टोकन मनी मांगने पर उनके द्वारा इवेंट के लिए बातचीत नहीं की गई. इन लोगों के निशाने पर अन्य फिल्मी कलाकार भी थे.पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी अभिनेता राजेश पुरी को इवेंट में आमंत्रित किया था. लेकिन अभिनेता ने अभियुक्तों के साथ सेल्फी लेकर अपने किसी परिचित के पास भेज दी थी, जिस कारण ये लोग घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे.

लवी ने बनाई थी पूरी प्लानिंगःएसपी ने बताया कि गिरफ्तार रिक्की उर्फ सार्थक ने बताया कि वह नगर पालिका का पूर्व सभासद था. लवी उसका दोस्त है, उसने इस घटना की पूरी प्लानिंग की है. वह लवी को करीब 10 वर्षों से जानता है. कुछ समय पहले उसने एक झगड़े में लवी का फैसला कराया था. जिससे उसकी लवी से घनिष्ठता गहरी हो गयी. लवी ने बताया कि वह मुम्बई के कई अभिनेताओं को जानता है. लवी ने उसे यह भी बताया कि अभिनेता लोग पैसे देने के बाद अपनी बदनामी की वजह से इसकी शिकायत पुलिस में नही करते हैं. यही सारी बातें बताकर लवी ने उसे तथा उसके दोस्त सबीउद्दीन, अजीम एवं अन्य लोगों को अपने साथ कर लिया. लवी ने वादा किया कि जो भी पैसा मिलेगा उसका हिस्सा सभी लोग बांट लेंगे.

कौन हैं मुश्ताक खानः बता दें कि मुश्ताक खान एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता और हास्य अभिनेता है. मुश्ताक 30 सालों से फिल्मों के साथ टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं. मुश्ताक गदर, हम हैं राही प्यार के, जोड़ी नंबर 1और वेलकम सहित 100 फिल्मों में अभिनय किया है. कई फिल्मों में विलेन का भी किरदार निभाया है. इसके अलावा एक दर्जन से अधिक सीरीयलों में नजर आ चुके हैं.

इसे भी पढ़ें-कॉमेडियन सुनील पाल के बाद एक्टर मुस्ताक खान के किडनैप होने का दावा, बंधक बनाकर 12 घंटे तक किया प्रताड़ित

Last Updated : 1 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details