बिजनौर:पुलिस ने फिल्मी एक्टर मुश्ताक अहमद अपरहण मामले का शनिवार को खुलासा कर दिया है. इवेंट कराने के नाम पर बुलाकर गैंग ने एक्टर का अपहरण किया था. पुलिस ने गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस गैंग के सरगना सहित 6 सदस्य अभी भी फरार हैं. इस पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
दिल्ली-मेरठ हाईवे पर 20 नवंबर को किया था अपहरणःएसपी अभिषेक झा ने बताया कि फिल्मी कलाकार मुश्ताक खान का 20 नवंबर को दिल्ली मेरठ हाइवे से अपरहण हुआ था. कलाकार मुश्ताक खान 20 नवंबर को मेरठ एक इवेंट प्रोग्राम में आते समय कैब से अपहरण कर लिया गया था. अपरहण के बाद कलाकार के मोबाइल के यूपीआई से जबरन रुपए भी निकाले गए थे. मुश्ताक के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर में 9 नवंबर को पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर में बताया था कि 15 दिसंबर को मेरठ से राहुल सैनी द्वारा मुश्ताक मोहम्मद खान से वरिष्ठ लोगो को मेरठ में सम्मानित करने हेतु इवेन्ट के संबंध में फोन पर बात की थी. इसके साथ ही इवेन्ट के लिये राहुल सैनी एडवांस 25,000 रुपये भेजे थे. इसके साथ ही 20 नवंबर को अभिनेता को मुंबई से दिल्ली के लिये क फ्लाइट टिकट बुक कराया था.
कैब से दिल्ली लेने गए थे किडनैपरःतहरीर के मुताबिक, 20 नवंबर को मुश्ताक को दिल्ली एयरपोर्ट से राहुल सैनी द्वारा बुक कराई गयी और कैब से रिसीव किया गया, जो उसको मेरठ लेकर आई. रास्ते में कैब ड्राइवर द्वारा गाड़ी को रोककर मुश्ताक को एक अन्य गाड़ी में यह कहकर बैठाया गया कि यह मेरठ जायेगी. ड्राइवर द्वारा गाड़ी को कुछ दूर चलाने के बाद रोका तो 2 अन्य व्यक्तियों को बैठाया. जो मुश्ताक खान को एक अज्ञात घर में ले गये. यहां मुश्ताक से पैसो की मांग की गयी और फोन का पासवर्ड ले लिया. अगले दिन 21 नवंबर को मुश्ताक ख़ान आरोपियों के चंगुल से बचकर निकल गए और वापस मुंबई लौट गए. उनक मोबाइल, बैग एवं अन्य सामान अपहरणकर्ताओं के पास रह गया. अपहरणकर्ताओं ने मोबाइल बैंकिग के द्वारा मुश्ताक के बैंक खाते से करीब 2 लाख 20 हजार रुपए की खरीदारी व कैश ट्रान्सफर कर लिए थे.
किडनैपरों ने अभिनेता के यूपीआई से की थी शॉपिंगःएसपी ने बताया कि इस मामले में सार्थक चौधरी, सबीउद्दीन,अजीम और शशांक को गिरफ्तार किया है. अपरहणकर्ताओं ने मुश्ताक अहमद के मोबाइल से 2 लाख रुपयों से ज्यादा रुपयों की वसूली कर मुजफ्फरनगर और जानसठ में शॉपिंग की थी. पुलिस ने इन जगहों के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन बदमाशों को ट्रेस कर अपरहण कर्ताओं का खुलासा किया है. पुलिस ने अपरहणकर्ताओं के पास से 1 लाख 4 हजार नकद रुपए बरामद कर लिए है. इस घटना को लेकर एसपी अभिषेक झा ने बताया कि लवी उर्फ शुशांत, आकाश उर्फ गोला, शिवा, अर्जुन कर्णवाल, अंकित उर्फ पहाड़ी और लवी का मौसरे भाई शुभम फरार हैं. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.