हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल को 4 केंद्रीय विद्यालयों की सौगात, जयराम ठाकुर के क्षेत्र को भी मिला तोहफा, लोगों ने बांटे लड्डू - HIMACHAL 4 NEW KENDRIYA VIDYALAYA

हिमाचल प्रदेश में चार केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. इसमें से एक विद्यालय नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के इलाके थुनाग में खोला जाएगा.

HIMACHAL 4 NEW KENDRIYA VIDYALAYA
हिमाचल में खुलेंगे 4 केंद्रीय विद्यालय (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 6:45 AM IST

Updated : Dec 7, 2024, 1:27 PM IST

सराज:केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हिमाचल को चार केंद्रीय विद्यालयों की सौगात दी है. इनमें से एक स्कूल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र सराज के थुनाग इलाके में खुलेगा. हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने भी वीडियो संदेश के जरिए इस सौगात के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी थुनाग को केंद्रीय विद्यालय मिलने पर खुशी जताई है.

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को मिले 3केंद्रीय विद्यालय

अनुराग ठाकुर ने बताया कि तीन स्कूल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को मिले हैं. उनमें से जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत रीड़ी कुठेड़ा, ऊना के नंदपुर व अप्पर भंजाल शामिल है. अनुराग ठाकुर ने हिमाचल को चार केंद्रीय विद्यालय देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार जताया है. उन्होंने इसे हिमाचल के लिए केंद्र का शानदार तोहफा बताया है.

देश भर में खोले जाएंगे 86 केंद्रीय विद्यालय

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग में चार केंद्रीय विद्यालय हिमाचल को दिए गए हैं. देश भर में 86 केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. इन स्कूलों के निर्माण में 8232 करोड़ रुपए की रकम खर्च होगी. इन स्कूलों के खुलने से बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन नजदीक ही मिल पाएगी. कुल 85 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे और एक अपग्रेड होगा.

थुनाग में लोगों ने मनाया जश्न (ETV Bharat)

केंद्रीय विद्यालय की खुशी में थुनाग में मनाया जश्न

केंद्र सरकार से केंद्रीय विद्यालय की सौगात सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग में व्यापार मंडल थुनाग व भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया. जिसके बाद उन्होंने सारे बाजार में लड्डू बांटे.

28 नवोदय विद्यालय खुलेंगे

इसके अलावा 28 नवोदय विद्यालय भी खुलेंगे. इन स्कूलों के लिए 1316 पद सृजित किए जाएंगे. राजस्थान में नौ केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे, ओडीशा व आंध्र प्रदेश को आठ-आठ स्कूलों का तोहफा मिला है. हिमाचल में थुनाग में स्कूल खुलने से आसपास के दर्जनों गांवों के बच्चे बेहतर शिक्षा ले पाएंगे. इन सभी स्कूलों में देश भर के 82560 छात्रों को शिक्षा मिलेगी.

ये भी पढ़ें:"SPU को तबाह न करे सरकार, भवन को निजी कॉलेज को देना गलत, मामले में करना चाहिए पुनर्विचार"

ये भी पढ़ें: कुर्क होने से बच गया दिल्ली का हिमाचल भवन, हाईकोर्ट के आदेश के बाद सुखविंदर सरकार ने ब्याज सहित जमा करवाए 64 करोड़

Last Updated : Dec 7, 2024, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details