सराज:केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हिमाचल को चार केंद्रीय विद्यालयों की सौगात दी है. इनमें से एक स्कूल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के निर्वाचन क्षेत्र सराज के थुनाग इलाके में खुलेगा. हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने भी वीडियो संदेश के जरिए इस सौगात के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी थुनाग को केंद्रीय विद्यालय मिलने पर खुशी जताई है.
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को मिले 3केंद्रीय विद्यालय
अनुराग ठाकुर ने बताया कि तीन स्कूल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र को मिले हैं. उनमें से जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत रीड़ी कुठेड़ा, ऊना के नंदपुर व अप्पर भंजाल शामिल है. अनुराग ठाकुर ने हिमाचल को चार केंद्रीय विद्यालय देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का आभार जताया है. उन्होंने इसे हिमाचल के लिए केंद्र का शानदार तोहफा बताया है.
देश भर में खोले जाएंगे 86 केंद्रीय विद्यालय
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट मीटिंग में चार केंद्रीय विद्यालय हिमाचल को दिए गए हैं. देश भर में 86 केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. इन स्कूलों के निर्माण में 8232 करोड़ रुपए की रकम खर्च होगी. इन स्कूलों के खुलने से बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन नजदीक ही मिल पाएगी. कुल 85 नए केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे और एक अपग्रेड होगा.