उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपहरण-फिरौती के 30 साल पुराने केस में पूर्व डकैत सीमा परिहार को 4 साल कैद, तीन साथियों को भी सजा - सीमा परिहार

औरैया में न्यायालय ने 30 वर्ष पुराने एक अपहरण के मामले में सीमा परिहार (Seema Parihar) व उनके गिरोह के सदस्य रहे तीन साथियों को कोर्ट ने सजा सुना दी है. एक दिन पहले सभी को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में कोर्ट आज सजा सुनाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharatएसपी चारू निगम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 21, 2024, 7:34 AM IST

Updated : Feb 21, 2024, 6:40 PM IST

एसपी चारू निगम ने दी जानकारी.

औरैया : चंबल के बीहड़ में दहशत का पर्याय रही दस्यु सुंदरी सीमा परिहार व उनके चार अन्य साथियों को 30 वर्ष पुराने अपहरण के मामले में कोर्ट ने बुधवार को सजा सुना दी है. कोर्ट ने दस्यु सुंदरी सीमा परिहार सहित सभी दोषियों को 4-4 साल की सजा और 5-5 हजार रुपए से दंडित किया है. कभी चंबल के बीहड़ में दस्यु सुंदरी के रूप में आतंक का पर्याय रही सीमा परिहार समेत 4 लोगों को मंगलवार को कोर्ट ने दोषी करार दिया था. कोर्ट ने पुलिस से जानकारी मांगी थी कि दस्यु जीवन छोड़कर आत्मसमर्पण करने के बाद दोषियों ने किसी तरह का अपराध किया है या नहीं.

इस मामले में आज सुनाई जाएगी सजा :मामला 19-20 मार्च 1994 की रात 12:30 बजे का है. कोतवाली औरैया में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. उस दौरान औरैया इटावा जिले में था. इसमें गढ़िया बक्सीराम निवासी श्रीकृष्ण त्रिपाठी ने रिपोर्ट लिखाई थी कि उसका 25 वर्षीय भाई प्रमोद कुमार त्रिपाठी खेतों में पानी लगा रहा था. तभी रात में 10 से 15 सशस्त्र बदमाश ट्यूबवेल पर आए और दरवाजा खुलवाकर प्रमोद कुमार त्रिपाठी का अपहरण कर अजनपुर ले गए.

कई सालों से चल रहा मुकदमा :गिरोह की पहचान दस्यु लालाराम व सीमा परिहार के रूप में हुई. लालाराम की मौत हो चुकी है. मौजूद सीमा परिहार निवासी बबाइन अयाना, रामकिशन उर्फ किशना निवासी नवलपुर अयाना, छोटे सिंह निवासी शेखपुर अयाना व अनुरूद्ध सुंदरपुर औरैया के खिलाफ पहले इटावा कोर्ट में मुकदमा चला. फिर औरैया जिला स्थापित हुआ. इसके बाद यह मुकदमा औरैया कोर्ट में ट्रांसफर हुआ. एडीजे सुनील कुमार सिंह ने चारों अभियुक्तों को अपहरण की धारा के अपराध में दोषी पाया और बीते दिन उन्हें जिला कारागार इटावा भेज दिया गया.

दस्यु सुंदरी के आंखों में आये आंसूः30 साल पुराने अपहरण के मामले बुधवार को आये निर्णय से दस्यु सुंदरी सीमा परिहार एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंच गई है. बुधवार को एंटी डकैती कोर्ट से आये फैसले के बाद दस्यु सुंदरी सीमा परिहार की आंखे आंसुओं से डबडबा गयी. कैमरे के सामने सीमा परिहार के आंसू निकल आये.

एसपी चारू निगम ने बताया कि औरैया जनपद में करीब 30 व इटावा औऱ जालौन समेत कई जनपदों में कई मामले दर्ज है. वहीं 1994 में जनपद के गढ़िया बख्शीराम से एक युवक का अपहरण किया था. जिसके बाद आज एंटी डकैती कोर्ट से दस्यु सुंदरी सीमा परिहार व 3 अन्य को 4-4 साल की सजा व 5-5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया.

यह भी पढ़ें : चंबल में डकैतों की दस्तक: खदान के दो कर्मचारियों को बंधक बनाकर पीटा, लूटपाट

यह भी पढ़ें : कानपुर बेहमई कांड : 43 साल बाद एंटी डकैती कोर्ट ने सुनाया फैसला, एक को उम्रकैद, दूसरा आरोपी बरी

Last Updated : Feb 21, 2024, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details