हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में पेड़ों के अवैध कटान मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार, आज कोर्ट में होंगे पेश - Illegal Felling of Pine Trees - ILLEGAL FELLING OF PINE TREES

4 Arrested in Pine Trees Felling in Nahan: सिरमौर जिले के नाहन में चीड़ के पेड़ काटने पर चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिन्हें आज अदालत में पेश किया जाएगा. इन आरोपियों ने 8 पेड़ों का अवैध कटान किया है.

4 Arrested in Pine Trees Felling in Nahan
अवैध कटान मामले में 4 गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 10:53 AM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में हरे भरे चीड़ के पेड़ों को काटने के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गवाहों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों आरोपियों का सुराग लगा. फिलहाल चोरी की गई लकड़ी और वारदात में इस्तेमाल वाहन की रिकवरी होना अभी बाकी है. आरोपियों को आज शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस ने अवैध कटान का यह मामला महज 3 दिनों के भीतर ही सुलझा दिया है.

बिना अनुमति के काटे थे हरे-भरे पेड़

पुलिस के अनुसार इस मामले में नगर परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी ने 26 अगस्त को पुलिस थाना नाहन में अवैध कटान को लेकर शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. हालांकि मौके से कुछ लकड़ी के लॉग नगर परिषद के वन रक्षकों के सुपुर्द कर दिए गए थे और कुछ लकड़ी को आरोपी लेकर फरार हो गए. कार्यकारी अधिकारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि शहर में शिमला रोड़ पर परषुराम आईटीआई के पास लैपरॉसी वार्ड के समीप जंगल से किसी अज्ञात व्यक्तियों ने 24 अगस्त को बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के निजी और सरकारी जमीन से चीड़ के हरे-भरे 8 पेड़ काट दिए.

नाहन में काटे चीड़ के हरे-भरे पेड़ (ETV Bharat)

4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

इस पर गुन्नूघाट चौकी के प्रभारी सुरेश मेहता ने मौके का मुआयना किया और मामले की गहनता से जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार जांच के दौरान गवाहों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले में संलिप्त 4 आरोपियों को धर दबोचा. इन आरोपियों में पिकअप ड्राइवर सितार खान. जाहिद हुसैन उर्फ शकील, ताज मोहम्मद और जगदीश चंद उर्फ जग्गा शामिल हैं.

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया, "चारों आरोपियों को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा. फिलहाल मौके से चोरी किए गए चीड़ के पेड़ के लॉग्स और मामले में इस्तेमाल वाहन की रिकवरी होना अभी बाकी है. पुलिस मामले में आगामी जांच में जुटी है."

ये भी पढ़ें: बंजार में हरे पेड़ कटान मामले में डिप्टी रेंजर-फॉरेस्ट गार्ड निलंबित, ठेकेदार पर लगा 99 लाख का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details