उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेशनल गेम्स वॉलंटियर्स के लिए इंटरव्यू, दस मिनट देने होंगे 16 सवालों के जवाब, फिटनेस भी होगी चेक - NATIONAL GAMES VOLUNTEERS INTERVIEW

वालिंटियर के लिए अभी तक 30,433 रजिस्ट्रेशन, एक बार में 500 अभ्यर्थियों को जोड़ रही टीम

NATIONAL GAMES VOLUNTEERS INTERVIEW
नेशनल गेम्स वॉलंटियर्स के लिए इंटरव्यू (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 4, 2025, 6:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए बनाए जा रहे वॉलिंटियर ऑनलाइन चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. खेल सचिवालय से एक बारी में 500 रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को संपर्क किया जा रहा है. यह प्रक्रिया दस जनवरी तक पूरी होनी है. जिसके बाद वॉलंटियर्स की फिटनेस भी चेक की जाएगी. साथ ही वॉलिंटियर बनने के लिए अभ्यर्थियों को कडे़ इम्तिहान से भी गुजरना पड़ेगा.

पूरे प्रदेश से अब तक 30,433 रजिस्ट्रेशन, प्रक्रिया जारी:38वें राष्ट्रीय खेलों में बतौर वालिंटियर से जुड़ने के लिए अभी तक 30,433 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी जारी है. राष्ट्रीय खेल सचिवालय के अपर मुख्य कार्याधिकारी प्रशांत आर्या के अनुसार-रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को ऑनलाइन टेस्ट दिया जा रहा है. राष्ट्रीय खेल सचिवालय की टीम एक बार में 500 अभ्यर्थियों के साथ जुड़ रही है. कुल 45 मिनट में चयन प्रक्रिया से संबंधित कार्य संचालित हो रहे हैं. इसमें शुरूआती 35 मिनट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बाद के दस मिनट में प्रत्येक अभ्यर्थी से 16 सवाल पूछे जा रहे हैं. इसके आधार पर ही चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जहां से रजिस्ट्रेशन, वहीं तैनाती पर रहेगा जोर:वाॅलंटियर बतौर राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने के लिए जिस अभ्यर्थी ने जहां से रजिस्ट्रेशन कराया है, उसे वहीं तैनाती देने पर जोर रहेगा. चयनित अभ्यर्थियों को यह विकल्प दिया जाएगा कि वह चाहे, तो दूसरे जिले में भी अपना योगदान दे सकता है. वाॅलटिंयर चयन प्रक्रिया से जुडे़ प्रतीक जोशी के अनुसार-यह बात उत्साहित करने वाली है कि उन जिलों से भी रजिस्ट्रेशन हुए हैं, जहां पर राष्ट्रीय खेलों से संबंधित कोई भी गतिविधि प्रस्तावित नहीं है. जोशी के अनुसार-दस जनवरी तक वाॅलटियर चयनित हो जाएंगे. इसके बाद, चयनित अभ्यर्थियों को भौतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. दो से ढाई हजार चयनित वाॅलंटियर इस आयोजन में अपनी प्रत्यक्ष भूमिका निभाएंगे.

वाॅलंटियर के लिए रजिस्ट्रेशन की स्थिति

जिला रजिस्ट्रेशन
अल्मोड़ा 1750
बागेश्वर 771
चमोली 1582
नैनीताल 4119
चंपावत 1719
देहरादून 7524
हरिद्वार 4881
पौड़ी 1562
पिथौरागढ़ 1161

ABOUT THE AUTHOR

...view details