देहरादून: उत्तराखंड में होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए बनाए जा रहे वॉलिंटियर ऑनलाइन चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है. खेल सचिवालय से एक बारी में 500 रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को संपर्क किया जा रहा है. यह प्रक्रिया दस जनवरी तक पूरी होनी है. जिसके बाद वॉलंटियर्स की फिटनेस भी चेक की जाएगी. साथ ही वॉलिंटियर बनने के लिए अभ्यर्थियों को कडे़ इम्तिहान से भी गुजरना पड़ेगा.
पूरे प्रदेश से अब तक 30,433 रजिस्ट्रेशन, प्रक्रिया जारी:38वें राष्ट्रीय खेलों में बतौर वालिंटियर से जुड़ने के लिए अभी तक 30,433 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी जारी है. राष्ट्रीय खेल सचिवालय के अपर मुख्य कार्याधिकारी प्रशांत आर्या के अनुसार-रजिस्ट्रेशन कराने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को ऑनलाइन टेस्ट दिया जा रहा है. राष्ट्रीय खेल सचिवालय की टीम एक बार में 500 अभ्यर्थियों के साथ जुड़ रही है. कुल 45 मिनट में चयन प्रक्रिया से संबंधित कार्य संचालित हो रहे हैं. इसमें शुरूआती 35 मिनट में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बाद के दस मिनट में प्रत्येक अभ्यर्थी से 16 सवाल पूछे जा रहे हैं. इसके आधार पर ही चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है.