हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में 37वें जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनल में पहुंची हरियाणा की दोनों टीमें - NATIONAL NETBALL CHAMPIONSHIP

जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा की दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.

National Netball Championship
जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 25, 2025, 9:28 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी स्थित कलिंगा गांव स्थित श्रीबालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चार दिवसीय 37वीं जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है. चैंपियनशिप के तीसरे दिन मंगलवार को हुए खेल के बाद हरियाणा की दोनों वर्गो की टीमों (बालक और बालिका टीम) ने अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा के दम पर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

हरियाणा से हारी हिमाचल प्रदेश की टीम:प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि 37वीं जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन लड़कों के वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम ने पश्चिम बंगाल को 38-21 के अंतर से हराया. वहीं पंजाब की टीम ने दिल्ली को 27-17 के अंतर से, हरियाणा की टीम ने हिमाचल प्रदेश को 22-16 के अंतर से, केरल की टीम ने महाराष्ट्र को 23-12 के अंतर से, राजस्थान की टीम ने बिहार को 21-14 के अंतर से, उत्तर प्रदेश की टीम ने छत्तीसगढ़ को 27-27 के अंतर से, चंडीगढ़ की टीम ने तमिलनाडु को 22-18 के अंतर से हराया.

जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप खेलते खिलाड़ी (Etv Bharat)

हरियाणा की टीम ने पश्चिम बंगाल को हराया:लड़कियों के वर्ग में हरियाणा ने पश्चिम बंगाल को 24-8 के अंतर से, तेलंगाना ने दिल्ली को 14-12 के अंतर से, केरल ने चंडीगढ़ को 21-12 के अंतर से, उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 28-20 के अंतर से, मध्य प्रदेश ने उड़ीसा को 22-8 के अंतर से, झारखंड ने आंध्र प्रदेश को 16-7 के अंतर से, राजस्थान ने छत्तीसगढ़ को 19-12 के अंतर से और कर्नाटक ने तमिलनाडु को 16-11 के अंतर से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

प्रत्येक के युवाओं को खेल में हिस्सा लेना चाहिए:महासचिव बबीता दहिया ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से एक तरफ जहां खेल प्रतिभा को मंच और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है, वहीं दूसरी तरफ अन्य युवा भी खेल के प्रति आकर्षित होते हैं. उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को चाहिए कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों को भी अपनाएं और राष्ट्र की तरक्की में अपना योगदान दें.

ये भी पढ़ेंः

सोनीपत में रैगिंग! जूनियर छात्र को बेल्ट से पीटा, 6 सीनियर्स पर केस - RAGGING IN SONIPAT

ABOUT THE AUTHOR

...view details