जोधपुर.शहर में बिटकॉइन के नाम पर एक व्यक्ति के साथ 35 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित ने न्यायालय में इसको लेकर इस्तगासा दायर किया था. न्यायालय ने इस मामले में बनाड थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बनाड थाना क्षेत्र के जाटों का बास निवासी शोक डांगी की चित्तौड़ के रहने वाले राज वैष्णव उर्फ किंग से ऑनलाइन मुलाकात हुई थी. राज वैष्णव और दोनों के बीच मार्केटिंग काम को लेकर बात होती थी. इस दौरान राज वैष्णव ने उससे कहा कि वह मार्केट रेट से काफी कम दामों पर बिटकॉइन दिला सकता है, जिसे बेच कर बड़ा मुनाफा कमाया जा सकता है. इस पर अशोक डांगी उसकी बातों में आ गया. राज ने उसे 35 लाख रुपए निवेश करने की बात कही.
बीस लाख शेयर से, 15 लाख पिता के लिए :पीड़ित ने अपने इस्तगासे में बताया कि राज की बातों में आकर उसने 35 लाख रुपए की व्यवस्था करने के लिए 20 लाख रुपए शेयर मार्केट से उठाए और 15 लाख रुपए अपने पिता जो कि सेवानिवृत हुए थे उनसे लिए. यह राशि उसने अपने घर पर नकद राज को दी. राज ने जल्द बिटकॉइन उसे दिलाने का वादा किया था.