कानपुर :उद्यमिता में सुगमता लाने के लिए व लॉजिस्टिक कॉस्ट को कम करने के लिए अब उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की ओर से सूबे के 34 औद्योगिक क्षेत्रों के लिए 125 करोड़ रुपये का सप्लीमेंट दिया जाएगा. खास बात यह है, कि पहली बार यूपीसीडा की ओर से 1970-80 के दौर में बसे औद्योगिक क्षेत्रों को चुना गया है. यहां ड्रेनेज, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सड़क सुधार, साफ-सफाई, जल प्रबंधन और सीवरेज सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए काम किया जाएगा. प्राधिकरण के अफसरों ने इसका पूरा खाका तैयार कर लिया है. अटल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत यह सारी कवायद होगी. उन औद्योगिक क्षेत्रों में अपग्रेडेशन का काम प्राथमिकता पर होगा, जहां की स्थितियां विकट हैं.
रात दिन काम करेंगे, अलग रूप में दिखेग इंफ्रास्ट्रक्चर: यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बताया कि हम अटल इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 34 औद्योगिक क्षेत्रों में एनुअल मेंटीनेंस का काम देखेंगे. औद्योगिक क्षेत्रों की सभी दुश्वारियों को दूर करना हमारी प्राथमिकता है. कई औद्योगिक क्षेत्र ऐसे हैं, जिन्हें नगर निगम को हस्तांतरित किया जा चुका है. वहां मेंटीनेंस चार्ज भी वसूला जाता है. हालांकि, स्थितियां बेहतर नहीं हैं. इसलिए वहां भी प्राधिकरण के अफसर अपने हिसाब से काम कराएंगे.