बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में तबादले के लिए 33227 शिक्षकों ने दिया आवेदन, 25 से 31 दिसंबर के बीच होगा तबादला - TEACHER TRANSFER IN BIHAR

बिहार में शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए अपने आवेदन दिए हैं. एप्लीकेशन के आधार पर 25 से 31 दिसंबर के बीच उनका तबादला होगा-

ETV Bharat
बिहार में शिक्षकों का तबादला आवेदन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2024, 5:51 PM IST

पटना:बिहार के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत 545182 शिक्षकों में महज 33227 शिक्षकों नेस्थानांतरण के लिए आवेदन किए हैं. विशेष परिस्थिति के कारण जो शिक्षक स्थानांतरण चाहते हैं उनके लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू है जो 15 दिसंबर तक चलेगी. शिक्षा विभाग ने 7 स्थिति तय की है जिसके अनुरूप शिक्षा का स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया है कि स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों का स्थानांतरण 25 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच कर दिया जाएगा.

1 जनवरी से शिक्षक नए विद्यालय में करेंगे योगदान : अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया है कि 1 जनवरी से शिक्षक अपने नए विद्यालय में योगदान करेंगे. ट्रांसफर के दौरान दिव्यांग और रोग ग्रस्त शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी. दिव्यांगता में भी उन शिक्षकों को ही प्राथमिकता होगी जो आंख अथवा पैर से दिव्यांग हैं. इसके बाद गंभीर रोग से ग्रसित शिक्षकों का ट्रांसफर होगा. जिन स्कूलों तक पहुंचाने के लिए आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं हैं, वहां की महिला शिक्षकों को ऐसे स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी जो सड़क से जुड़े हुए होंगे. इसके साथ ही जो शिक्षक घर से काफी दूर स्कूलों में पोस्टिंग है उनका भी ट्रांसफर किया जाएगा.

बिहार में शिक्षकों का तबादला आवेदन (ETV Bharat)

स्थानांतरण के आवेदन के लिए 7 कोटि में से किसी एक कोटि को आधार बनाकर आवेदन करना है. ऐसे में सबसे अधिक आवेदन घर से शिक्षकों के वर्तमान विद्यालय की पोस्टिंग में दूरी के आधार पर प्राप्त हुए हैं. जानिए किस आधार पर कितने आवेदन प्राप्त हुए…

1. असाध्य बीमारियां(जैसे कैंसर)- 163 शिक्षकों ने असाध्य बीमारियों के आधार पर तबादले का अनुरोध किया है.

2.गंभीर बीमारियां - 456 शिक्षकों ने गंभीर बीमारियों का हवाला देते हुए तबादले का आवेदन किया है.

3. दिव्यंता के आधार पर स्वयं नियुक्त - 1,522 शिक्षकों ने अपने विशेष योग्यजन होने के आधार पर तबादले का आवेदन किया है.

4. ऑटिज्म/मानसिक रूप से विशेष दिव्यांगता - 290 शिक्षकों ने मानसिक विकलांगता या ऑटिज्म के कारण स्थानांतरण का अनुरोध किया है.

5. विधवा और तलाकशुदा शिक्षक - 216 विधवा और तलाकशुदा शिक्षकों ने अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है.

6. पति/पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर - 2,919 शिक्षकों ने अपने जीवनसाथी के पोस्टिंग स्थान के करीब स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है.

7. वर्तमान पोस्टिंग और इच्छित स्थान के बीच की दूरी - सबसे बड़ी संख्या में शिक्षकों ने इस आधार पर आवेदन किया है. 27,661 शिक्षकों ने वर्तमान पोस्टिंग और इच्छित स्थान की दूरी के आधार पर आवेदन किया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details