उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने महिला को कुचला, हॉस्पिटल में मौत - road accident in Laksar - ROAD ACCIDENT IN LAKSAR

Haridwar Latest News, Haridwar Latest, Road Accident News: हरिद्वार जिले के लक्सर में भीषण सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे पैदल चल रही महिला को पीछे से आ रहे डंपर ने जोरदार टक्कर मारी थी.

Etv Bharat
लक्सर में सड़क हादसा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2024, 10:23 PM IST

लक्सर:हरिद्वार रोड पर सोमवार 23 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां डंपर की चपेट में आने से 32 साल की महिला की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें लक्सर हरिद्वार रोड पर सड़क हादसे की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला है कि डंपर की चपेट में आने से 32 साल की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस घायल महिला को तत्काल हॉस्पिटल लेकर पहुंची, जहां महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर कर रेफर किया. हायर सेंटर जाते समय ही बीच रास्ते में महिला की मौत हो गई.

लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव राथोन ने बताया कि मृतक महिला की पहचान लक्सर गांव निवासी रेखा पत्नी सुरेश के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रेखा लक्सर हरिद्वार रोड पर युवराज पैलेस के पास से पैदल ही हाईवे से होते हुए बाजार जा रही थी, तभी पीछे से आ रहे डंपर ने रेखा को टक्कर मार दी. डंपर की टक्कर से रेखा काफी ऊंचे उछलकर सड़क पर दूर जाकर गिरी. इस हादसे में रेखा गंभीर रूप से घायल हो गई थी. पुलिस रेखा को हॉस्पिटल भी लेकर गई थी, लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details