पटना:बिहार में लगातार मानसून की बारिश लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. कई जिलों में जोरदार बारिश के दौरान आकाशीय बिजलीगिरने से कई लोगों की मौत की भी खबर सामने आई है. बांका में बुधवार सुबह से देर रात तक हुई बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आने से खेत में काम कर रहे तीन किसान और बहियार में गाय चरा रही एक महिला आ गई, जिससे चारों की मौत हो गई.
बांका में गई कई लोगों की जान: बांका के अमरपुर क्षेत्र के पुरनचक गांव के पास कोलबिघिया बहियार में ठनका गिरने से खेत में काम कर रही एक वृद्ध की मौत हो गई. दक्षिणी कटेली पंचायत के कोरिया चापर गांव निवासी 55 वर्षीय भीम यादव अपने खेत में बिचड़ा तैयार कर रहे थे, इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वहीं छत्रपाल पंचायत के भोड़ा गांव निवासी बच्चू यादव की भी खेत में काम करने के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. रांगा बसटोला निवासी उमेश राऊत की 55 वर्षीय पत्नी रेखा देवी बहियार में गाय चराने गई थी, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.
बिहार में वज्रपात से मौतःबीते 24 घंटे में वज्रपात से बिहार के कई जोलों में कुल 32 लोगों की मौत हुई है. जिसमें सिवान में 1, नालंदा में 2, लखीसराय में 2, रोहतास में 2, जहानाबाद में 2, कैमूर में 2, मसौढ़ी में 2, नौबतपुर में 2, सुपौल में 1, खगड़िया में 1, छपरा में 1, मुंगेर में 1, पश्चिम चंपारण में 1, आरा में 1, और पालीगंज में 1 शख्स की मौत हुई है.
कैमूर में 3 की गई जान: कैमूर में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग क्षेत्रों में तीन लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपूरा गांव निवासी अमरनाथ सिंह, मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव निवासी दयासागर राम और कुदरा थाना क्षेत्र के बेरुआर गांव निवासी भोला साह शामिल है. जबकि झुलसे हुए लोगों में कर्णपूरा गांव निवासी प्रमोद कुमार और गंगापुर गांव निवासी राजेश्वरी देवी शामिल है.