उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव का सातवां चरण; 13 सीटों पर पीएम मोदी सहित 317 प्रत्याशियों ने ठोंकी ताल, जानिए कौन कहां से किया नामांकन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान 1 जून को होगा. जिसको लेकर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. इन 13 सीटों पर 317 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.

लोकसभा चुनाव का सातवां चरण
लोकसभा चुनाव का सातवां चरण (Photo Credit: Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 3:55 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में यूपी की वाराणसी सहित 13 सीटों लोकसभा सीटों पर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 317 प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 13 लोकसभा और दुद्धी (अजजा) विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 मई अधिसूचना जारी की गई थी. नामांकन के आखिरी दिन तक 317 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन के अंतिम दिन 14 मई को 134 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. दुद्धी विधानसभा सीट के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 लोकसभा सीटों व दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को की जायेगी. 17 मई नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. इसके चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची अंतिम हो जायेगी. सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा और 4 जून को मतगणना की जायेगी.


महराजगंज लोकसभा: इस सीट से 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जबकि नामांकन के अंतिम दिन 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें जनहित किसान पार्टी से रीना, इंडियन नेशनल कांग्रेस से वीरेन्द्र चौधरी, निर्दलीय श्याम सुन्दर, रामधवन, रामप्रीत, सुनील, लालबिहारी, अखिलेश, शैलेश कुमार वर्मा ने नामांकन किया.


गोरखपुर लोकसभा:इस सीट से भाजपा के रवि किशन, सपा से काजल निषाद सहित कुल 32 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. अंतिम दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें मुस्लिम मजलिस उत्तर प्रदेश से जमीरूद्दीन अहमद, जनता शासन पार्टी से चन्द्र शेखर सिंह, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी से रमाकान्त, भारतीय युवा जन एकता पार्टी से अंकित शाह, राष्ट्रवादी विकास पार्टी से विजय कुमार, निर्दलीय प्रत्याशियों में अमिता, साहबजादा, मृदुल कुमार श्रीवास्तव, कन्हई, प्रेम प्रकाश, लालधारी, अनिल यादव, महेन्द्र कुमार, रेखा देवी, राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा, अशोक हैं.


कुशीनगर लोकसभा: इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया हैं. नामांकन के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशियों में मोसाहेब, प्रियांश, राजू, उत्कृष्ट मौर्य, अमीय उपाध्याय हैं ने नामांकन किया.


देवरिया लोकसभाःइस सीट के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन के अंतिम दिन सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से गंगा प्रसाद, निर्दलीय प्रत्याशी में रफीक अंसारी ने नामांकन किया.


बांसगांव (अजा) लोकसभा:इस सीट से कुल 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया हैं. नामांकन के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशियों में गया प्रसाद, मुरलीधर, राजेन्द्र चौधरी, सिकन्दर, राकेश ने नामांकन किया.


घोसी लोकसभाः इस सीट से कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया हैं. नामांकन के अंतिम दिन आजाद अधिकार सेना से गोपाल सिंह, अवामी पिछड़ा पार्टी से मु. इस्माइल अंसारी, नागरिक विकास पार्टी से संतोष जयगोविन्द सिंह, निर्दलीय प्रत्याशियों में राजीव कुमार सिंह, उज्जवल कुमार मिश्रा, प्रज्ञेश कुमार, सौदागर अली ने नामांकन किया.


सलेमपुर लोकसभा:इस सीट से कुल 14 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन के अंतिम दिन जनता समता पार्टी से कालिका तिवारी, समझदार पार्टी से अवधेश सिंह, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से सूर्य प्रकाश गौतम, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्रीकृष्ण, जनता क्रान्ति पार्टी (राष्ट्रवादी) से जयबहादुर उर्फ जयबहादुर चौहान, निर्दलीय प्रत्याशी में सुनील कुमार (आदर्श) ने नामांकन दाखिल किया.

बलिया लोकसभाः इस सीट से 22 प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की है. नामांकन के अंतिम दिन 9 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से सूर्यबली प्रसाद, नेशनलिस्ट जनशक्ति पार्टी से प्रीतमदेव रमाशंकर राजभर, निर्दलीय प्रत्याशियों में प्रकाश कुमार, सुमेश्वर, रंजना, चन्द्रभान, मनीन्द्र, नवीन कुमार राय शामिल हैं.


गाजीपुर लोकसभा: इस सीट से कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन के अंतिम दिन 7 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें जन जनवादी पार्टी से रामचरन, आवामी पिछड़ा पार्टी से मो. जिलानी, निर्दलीय प्रत्याशियों में मो. जावेद खॉन, दिनेश कुमार, सिंहासन सिंह यादव, छोटेलाल, चन्द्रकेश हैं.

चन्दौली लोकसभा: इस सीट से 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन के अंतिम दिन बहुजन मुक्ति पार्टी से संतोष कुमार, निर्दलीय प्रत्याशियों में धर्मेन्द्र कुमार सिंह, प्रवीन कुमार श्रीवास्तव, मदन, रजनीश कुमार, सिद्धार्थ प्राण बाहु ने नामांकन दाखिल किया.


वाराणसी लोकसभा:पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र सेनिर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 41 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन के अंतिम दिन 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. जिसमें पीस पार्टी से परवेज कादिर खान, इण्डियन नेशनल समाज पार्टी से सुनील कुमार, जनहित किसान पार्टी से विजय नन्दन, गांधियन पीपुल्स पार्टी यशवंत कुमार गुप्ता, राष्ट्र उदय पार्टी से सुरेश पाल, मानवीय भारत पार्टी से हेमन्त कुमार यादव, मौलिक अधिकार पार्टी से संतोष शर्मा, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से हरप्रीत सिंह, भारतीय जनता पार्टी सुरेन्द्र नारायण सिंह, लोग पार्टी से विनय कुमार त्रिपाठी, भारतीय जनता पार्टी से नरेन्द्र मोदी, वंचित इंसाफ पार्टी से वेदपाल शास्त्री, निर्दलीय प्रत्याशियों में श्याम सुन्दर, सुरेन्द्र रेड्डी पेल्लाकुरु, अमित कुमार, नित्यानन्द पाण्डेय, विक्रम कुमार वर्मा, राम कुमार जायसवाल, नर सिंह, संदीप त्रिपाठी, अशोक कुमार पाण्डेय, अजीत कुमार जायसवाल, नेहा जायसवाल, रीना राय, दिनेश कुमार यादव, तुषा मित्तल, योगेश कुमार शर्मा हैं.


मिर्जापुर लोकसभा:इस सीट से अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सहित 36 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन के अंतिम दिन 19 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

राबर्ट्सगंज (अजा) लोकसभाः इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन किया हैं. नामांकन के अंतिम दिन 16 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें राष्ट्रीय समाज पक्ष से शिवपूजन, जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) से चन्द्रिका प्रसाद, मूलनिवासी अधिकार पार्टी से पप्पू, बहुजन मुक्ति पार्टी से सोनू निगम, समाजवादी पार्टी से मुनिया, समाजवादी पार्टी से जीतेन्द्र कुमार, अपना दल (सोनेलाल) से पिंकी सिंह, गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी से भरतलाल, रक्षक जन मोर्चा पार्टी से सुकलू, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से कमला प्रसाद, भारतीय गांधीवादी पार्टी से संतोष कुमार खरवार, विश्वकल्याण राष्ट्रीय मानव समाज पार्टी से अरविन्द, जनहित संकल्प पार्टी से सुभाजी, निर्दलीय प्रत्याशियों में नन्दलाल, रामलखन, राम गोविन्द वैश्वार हैं.


दुद्धी (अजजा) विधानसभा:सोनभद्र की इस विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन के अंतिम दिन गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी से दयाशंकर सिंह, राष्ट्रीय समानता दल से मनोज कुमार, निर्दलीय प्रत्याशियों में रामलाल, रमाकांत नामांकन दाखिल किया है.

इसे भी पढ़ें-संविधान बदलने के आरोप लगाने वाले बताएं आंबेडकर का सबसे ज्यादा सम्मान किसने किया : स्वतंत्र देव सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details