लखनऊ :बीकेटी थाना क्षेत्र में एक युवक ने तीस हजार रुपये के लालच में खुद अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली. पुलिस ने युवक को सीतापुर से बरामद कर लिया है. युवक ने घर के नंबर पर फोनकर खुद अपने अपहरण की सूचना दी थी. इसके बाद अपना फोन बंद कर लिया था. परिजनों ने बीकेटी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी. वहीं, परिजनों का कहना है कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है.
बीकेटी थाना क्षेत्र के मझोरिया गांव निवासी युवक तीस हजार रुपये के लालच में खुद के अपहरण की साजिश रचकर अपने घर वालों को लगातार फोन कर रहा था. वह कह रहा था कि उसका अपहरण हो गया है. पैसे दे दो नहीं तो मेरी हत्या कर देंगे. वहीं घर वालों ने बेटे के घर न पहुंचने पर और लगातार उसका फोन बंद आने पर बीकेटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
घरवालों की सूचना पर हरकत में आई बीकेटी पुलिस टीम ने युवक को खोजने में जुट गई. वहीं युवक राजेश अपनी लोकेशन लगातार बदलता जा रहा था. वहीं, परिजनों ने बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, वह कई महीनों से बीमार चल रहा था.