कैमूर: दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एनएच 2 पर कर्मनाशा बॉर्डर पर वाहनों केरॉन्ग साइडसे एक-दूसरे लेन में चले जाने के कारण शनिवार देर रात से लेकर मरहिया मोड़ दुर्गावती तक भीषण जाम लगा रहा. इस वजह से जीटी रोड से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस के मुताबिक महाकुंभ मेला में जाने और लौटने के दौरान चार चक्का वाहन काफी संख्या में रॉन्ग साइड में घुस गए थे. जिसके बाद धीरे-धीरे जीटी रोड पर जाम लगना शुरू हो गया और यह जाम देखते ही देखते ही टोल प्लाजा से लेकर मरहिया मोड़ तक पहुंच गया.
जीटी रोड पर लगा 30 किलोमीटर लंबा जाम:इस जाम के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाइक सवारों को भी जाम से निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जबकि जाम में एंबुलेस और बसें भी फंसी रहीं. जाम को देखते हुए जाम छुड़ाने में एनएचएआई और स्थानीय पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों बीतने के बाद बिहार से यूपी जाने वाली गाड़ियां के जाम के कारण लोग परेशान रहे.
जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार:सबसे पहले जीटी रोड के उत्तरी लेने में जाम लगा था, लेकिन गाड़ियों के रॉन्ग साइड से घुस जाने से दोनों लेन में वाहनों का आवागमन अवरुद्ध हो गया. इस जाम के चलते लोग छोटे लिंक रोड से जाने को मजबूर रहे. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि वाहनों के रॉन्ग साइड में आ जाने से जाम लगा हुआ है. हालांकि जाम धीरे-धीरे छूटने लगा है.
"झारखंड के पलामू से आ रहे हैं. शनिवार रात 11 बजे से जाम में फंसे हुए हैं. पता ही नहीं चल पा रहा है कि क्यों जाम लगा है."-विनोद प्रसाद गुप्ता, वाहन चालक
महाकुंभ में जा रहे यात्री रास्ते में फंसे:वहीं महाकुंभ जाने वाली यात्रियों ने बताया कि शनिवार की देर रात से ही जाम लगा हुआ है. उनके मुताबिक जाम में हम लोग तकरीबन 24 घंटे से फंसे हुए हैं. हम सभी लोगों को महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जाना है.