जयपुर : गुलाबी नगरी में संगीत के सुरों से एक और विश्व कीर्तिमान बनने की शुरुआत हो गई है. शनिवार दोपहर 1:00 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में 30 घंटे तक नॉनस्टॉप गानों का दौर चलेगा. यह आयोजन शोमैन राज कपूर को उनकी जन्म शताब्दी पर एक विशेष श्रद्धांजलि है.
शनिवार शाम को अल्बर्ट हॉल पर शुरू हुए इस कार्यक्रम में 140 एमेच्योर सिंगर 450 गाने गाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. संगीतमय कार्यक्रम ‘आवारा हूं’ का आगाज राज कपूर के लोकप्रिय गीतों जैसे 'आवारा हूं', 'मेरा जूता है जापानी', और 'दुनिया बनाने वाले' से हुआ. इंडियन आइडल फेम पीयूष पवार ने अपने गानों ‘ये दिल तुम बिन लगता नहीं’ और ‘क्या हुआ तेरा वादा’ से श्रोताओं का दिल जीत लिया.
नॉनस्टॉप संगीत कार्यक्रम का आगाज (ETV Bharat Jaipur) इसे भी पढ़ें-शोमैन का 100वां जन्मदिन : जयपुर में दिया जाएगा Tribute, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
राज कपूर का जन्म शताब्दी वर्ष : कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी नेता और विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि राजस्थान की राजधानी के लिए यह गौरव का क्षण है. पहले 25 घंटे नॉनस्टॉप सिंगिंग का रिकॉर्ड बन चुका है और अब इसे तोड़ते हुए 30 घंटे का नया रिकॉर्ड बनेगा. उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन का सबसे खास पहलू यह है कि यह शोमैन राज कपूर के जन्म शताब्दी वर्ष पर हो रहा है. कार्यक्रम की सफलता पर अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने इसे जयपुर के लिए गर्व का विषय बताया.
बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड :ग्रेटर नगर निगम के उप महापौर पुनीत कर्णावट ने कहा कि राज कपूर की हर फिल्म आम लोगों से जुड़ी रही है और उनका संगीत आज भी दिलों को छूता है. यह आयोजन न केवल उनकी स्मृतियों को संजोएगा, बल्कि नई पीढ़ी को मेलोडियस म्यूजिक का महत्व समझाने में मदद करेगा. पीयूष पवार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि राज कपूर उनके बचपन के आदर्श रहे हैं और उनके गानों से जुड़ना गर्व का विषय है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत बनाए जाने वाले विश्व रिकॉर्ड को ‘गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ और ‘ऑक्सफोर्ड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स’ में दर्ज किया जाएगा. अगले 30 घंटे जयपुर राज कपूर के संगीत से महकता रहेगा.