एटा के केंद्रीय विद्यालय में गर्मी और उमस से बेहोश होकर गिरे 30 बच्चे. (Video Credit; ETV Bharat) एटा :जिले के केंद्रीय विद्यालय में प्रार्थना सभा के दौरान एक के बाद एक कर करीब 30 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई. बच्चों को चक्कर आने लगे और वे जमीन पर गिर पड़े. विद्यालय प्रशासन ने सभी बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही डीएम और एसएसपी के अलावा तमाम अफसर मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. बच्चों ने अधिकारियों को बताया है कि प्रार्थना सभा के बाद उनसे दो बार पीटी कराई गई. जबकि रोज एक बार ही पीटी होती थी. भारी गर्मी और उमस बच्चे बर्दाश्त नहीं कर सके और उनकी हालत बिगड़ने लगी. जिन बच्चों की तबीयत बिगड़ी वे सभी 6 से 9वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राएं हैं. वहीं इस मामले में डीएम का कहना है कि यह गंभीर मसला है. इतनी गर्मी में अगर दो बार पीटी कराई गई है तो इसकी जांच कराई जाएगी.
केंद्रीय विद्यालय में बच्चों की तबियत बिगड़ने की सूचना पर डीएम ने पहुंचकर उनका हाल जाना. (Photo Credit; ETV Bharat) जिन बच्चों की तबियत बिगड़ी उनमें, नीतू, आर्यन, रोशनी, परी, दिव्यांशी, माहिर, पलक, रितिक, अग्रिमा, नंदिनी, दिव्यांश, अनुष्का, आराध्या, प्रियांशी, पायल, अनन्या, दिव्या, सगुन, ध्रुव, सीमा, राखी, अरुनधती, राघव, काव्या, श्रेया, गामिनी, रागिनी, आयुष आदि हैं. सभी बच्चों की उम्र 10 वर्ष से ऊपर है.
बच्चों की तबियत बिगड़ने की जानकारी पर स्कूल में डीएम एसपी भी पहुंचे. (Photo Credit; ETV Bharat) जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि स्कूल में सुबह प्रार्थना के बाद कसरत करने के दौरान कुछ बच्चे बेहोश हो गए. प्रधानाचार्या संध्या शरण ने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. सभी बच्चों की हालत इस समय खतरे से बाहर है. डीएम ने बताया कि आरोप है कि बच्चों से उमस भरी गर्मी में जबरन दो बार पीटी और योगासन कराया गया, जिससे यह घटना हुई. आरोप की जांच के लिए एडीएम को निर्देश दिया गया है. पड़ताल की जा रही है. बच्चों की जांच के लिए एक मेडिकल टीम स्कूल भेजी गई हैबताया कि फिलहाल 12 छात्र अस्पताल में भर्ती हैं. भर्ती कराए गए सभी बच्चे कक्षा छह से नौ के विद्यार्थी हैं.
यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में हादसा: ट्रक और बाइक की आमने-सामने टक्कर, दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत - Firozabad News