सोनीपत: मंगलवार को सोनीपत में तीन परिवारों के लिए अंगल साबित हुआ. नेशनल हाईवे 44 पर गांव भिगान चौक पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस अभी तक ये नहीं पता लगा पाई है कि आखिरकार ये तीनों युवक कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत नेशनल हाईवे पर गांव भिगान चौक पर एक बाइक पर तीन प्रवासी मजदूर आपने काम पर जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. अभी तक किसी भी युवक की पहचान नहीं हो पाई है.
वारदात की सूचना मिलने के बाद मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भेजा. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के जरिए टक्कर मारने वाले वाहन का भी पता लगाने में जुटी है जिससे इस बाइक की टक्कर हुई है.