हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 3 युवकों की मौत, नहीं हो पाई मृतकों की पहचान - Road Accident in Sonipat - ROAD ACCIDENT IN SONIPAT

Road Accident in Sonipat: सोनीपत में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक बाइक से जा रहे थ, किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

Road Accident in Sonipat
सोनीपत में भिगांव चौक, जहां पर हादसा हुआ. (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 27, 2024, 3:31 PM IST

सोनीपत में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर (वीडियो- ईटीवी भारत)

सोनीपत: मंगलवार को सोनीपत में तीन परिवारों के लिए अंगल साबित हुआ. नेशनल हाईवे 44 पर गांव भिगान चौक पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सोनीपत मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची.

पुलिस अभी तक ये नहीं पता लगा पाई है कि आखिरकार ये तीनों युवक कौन हैं और कहां के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत नेशनल हाईवे पर गांव भिगान चौक पर एक बाइक पर तीन प्रवासी मजदूर आपने काम पर जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. अभी तक किसी भी युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

वारदात की सूचना मिलने के बाद मुरथल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में भेजा. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के जरिए टक्कर मारने वाले वाहन का भी पता लगाने में जुटी है जिससे इस बाइक की टक्कर हुई है.

इस हादसे की जानकारी देते हुए मुरथल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि गांव भिगान मोड़ पर एक बाइक सवार तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हुई है, अभी तक उनकी पहचान नही हो पाई है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और युवकों की पहचान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र नेशनल हाईवे पर ट्रक ने रोडवेज को मारी टक्कर, बस ड्राइवर की मौत, करीब 25 यात्री घायल

ये भी पढ़ें- कुचलने के बाद बस चालक ने पति पत्नी को करीब 50 फीट तक घसीटा, सड़क हादसे में दोनों की मौत

ये भी पढ़ें- जींद में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्राले की टक्कर में बस चालक की मौत, 27 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details