नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली मेंबुधवार को वसंत कुंज में एक दुर्घटना हुई. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में जेजे बंधु कैंप के पास ग्रामीण सेवा टेम्पो की टक्कर से 3 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची वसंत कुंज थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.
वसंत कुंज थाना पुलिस ने बताया कि एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि जेजे बंधु कैंप के पास टेम्पो ने 3 वर्षीय बच्ची को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसको अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. सूचना मिलने पर जांच अधिकारी (IO) फोर्टिस अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि उक्त बच्ची को ग्रामीन सेवा टेम्पो ने गेट नंबर 2 के पास टक्कर मार दी थी.