राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में चाय से झुलसे 3 छात्र, मेस संचालक पर लगाया लापरवाही का आरोप - Students burnt by tea - STUDENTS BURNT BY TEA

Three Students Burnt By Tea, अजमेर के राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय की मेस में चाय का पतीला गिरने से तीन छात्र झुलस गए. इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं, घटना के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मेंस संचालक व कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

3 students of Central University got burnt due to tea
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 3 छात्र चाय से झुलसे (फोटो : ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 8:04 AM IST

Updated : May 15, 2024, 8:22 AM IST

सेंट्रल यूनिवर्सिटी में चाय से झुलसे 3 छात्र (वीडियो : ईटीवी भारत)

अजमेर. जिले के बांदार सिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नाश्ते के लिए लाइन में लगे तीन छात्र चाय से झुलस गए. तीनों छात्रों को किशनगढ़ के मार्बल सिटी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक छात्र की हालत गंभीर बताई गई है. वहीं दो छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. घटना के बाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मेगा मेंस संचालक व कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र मेगा मेस पहुंचे और मेगा मेंस संचालक और कर्मचारियों को आड़े हाथ लेते हुए लापरवाही के आरोप लगाए. इस दौरान छात्रों ने समय पर खाना व नाश्ता नहीं देने की भी बात कही. घटना के बाद विरोध में उतरे छात्रों ने मेगा मेस चलाने वाली कंपनी पर आरोप लगाते हुए कंपनी के मैनेजर पर अपनी भड़ास निकाली. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इसे भी पढ़ें-अजमेर में बस स्टैंड पर पानी की बोतलों के 100 कार्टन जब्त, बोतलों पर नहीं लिखी थी एक्सपाइरी डेट व रेट - water bottle seized in ajmer

जानकारी के राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय बांदरसिंदरी में नाश्ता लेते समय चाय से भरा पतीला गिरने से तीन छात्र झुलस गए. इसमें एक छात्र दौड़ता हुआ डिस्पेंसरी पहुंचा, जिसे एंबुलेंस की मदद से किशनगढ़ के मार्बल सिटी अस्पताल में पहुंचाया गया, जबकि अन्य दो छात्रों का सीयूआर में प्राथमिक उपचार किया गया. घटना के बाद विद्यार्थियों ने नाराजगी जताते हुए मैस संचालक पर आरोप लगाया कि आए दिन मेगा मेस के खाने में खामियां सामने आ रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. कुछ देर बाद अरोड़ा कंपनी के मैनेजर रामहर्ष मौके पर पहुंचे और खाने में सुधार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ. घायल छात्र को डिस्पेंसरी नहीं पहुंचाने को लेकर भी नाराजगी

Last Updated : May 15, 2024, 8:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details