मंडी: धर्मपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत सिद्धपुर के जोह बाजार में भयंकर आग लगने की घटना सामने आई है. यहां तीन दुकानें जलकर राख हो गईं. वहीं, साथ लगते अन्य दो मकानों को भी नुकसान पहुंचा.
घटना शनिवार सुबह की है. आग लगने की इस घटना में दुकानदारों को 26 लाख रुपये का नुकसान हो गया है. फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.
मंडी में शॉर्ट सर्किट से लगी आग (ETV Bharat) आग लगने की इस घटना के बारे में दुकानदार पंकज कुमार ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह करीब 6 बजे उन्होंने अपनी किराना की दुकान का शटर खोला तो अंदर से धुआं निकल रहा था.
जैसे ही दुकान का पूरा शट्टर खोला तो आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया. इसकी सूचना उन्होंने साथ लगते दुकान मालिकों को दी. इसके बाद सूचना मिलते ही दमकल व पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
आग इतनी भयंकर थी कि दुकान के अंदर रखे सामान को निकालने का मौका नहीं मिल पाया और देखते ही देखते साथ लगती दो और दुकानें जलकर राख हो गईं जबकि दो मकानों को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में पंकज कुमार को करीब 15 लाख, किशोरी लाल को 8 लाख और संजय कुमार को तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
पटवारी हल्का ने मौके पर पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की है. फिलहाल नुकसान की रिपोर्ट को विभाग को भेज दिया गया है. डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया "आग लगने की इस घटना में दो किराने व एक मनियारी की दुकान जलकर राख हो गई. प्रारंभिक जानकारी में प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा आग लगने का कारण फ्रिज में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है लेकिन पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है और मामले में आगामी जांच की जा रही है."
ये भी पढ़ें:शिमला में थार और सेंट्रो कार के बीच हुई जोरदार टक्कर, खुले दोनों वाहनों के एयरबैग