बिजनौर: यूपी के बिजनौर जिले में एक ही दिन तीन अलग अलग स्थानों पर मर्डर की तीन घटनाएं सामने आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिसमें एक महिला की सिर कटी हुई लाश भी शामिल है. जनपद के अलग-अलग थाना इलाकों में हुई तीनों हत्याओं में दो महिलाओं का शव मिला है. जिसमें से एक अज्ञात महिला की सर कटी लाश नांगल के खादर इलाके में मिली है. इसले अलावे एक पुरुष का शव भी पुलिस को बीती देर रात मिला है. पुलिस ने अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. यह तीनों घटनाएं थाना कोतवाली शहर,नांगल थाना और नूरपुर थाना क्षेत्र की है.
महिला की सिर कटी लाश मिली:बिजनौर जनपद में रविवार को तीन शव एक ही दिन मिलने से पुलिस के होश उड़ गए. इन तीनों घटनाओं को लेकर बिजनौर एसपी नीरज जादौन खुद एक्शन में दिखे. एसपी ने नांगल थाने के सबलपुर इलाके में मिली अज्ञात महिला के शव स्थल का निरक्षण किया. महिला का शव सिर कटा हुआ मिला है. जिसमे पुलिस की ओर से महिला की शिनाख्त के लिए टीम का गठन कर डॉग स्क्वॉड टीम को लगाया गया है.
दौलतपुर गौहर मार्ग पर मिला युवक का शव:दूसरी घटना नूरपुर थाना इलाके के दौलतपुर गौहर मार्ग की है. जहां पर अफजाल नाम के व्यक्ति का शव मिला है. लेकिन अभी हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है. मृतक के परिजनों ने थाने में हत्या की तहरीर दी है.