उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में एक दिन में तीन हत्या, मचा हड़कंप, तीनों मर्डर केस में पुलिस के हाथ खाली - Bijnor shaken 3 murder in one day

बिजनौर में एक ही दिन तीन मर्डर की घटनाएं सामने आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिसमें एक महिला की सिर कटी लाश भी शामिल है. तीनों मामलों में पुलिस के हाथ फिलहाल खाली हैं.

Three murders in one day in Bijnor
बिजनौर में एक दिन में तीन हत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 6:33 PM IST

बिजनौर: यूपी के बिजनौर जिले में एक ही दिन तीन अलग अलग स्थानों पर मर्डर की तीन घटनाएं सामने आने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिसमें एक महिला की सिर कटी हुई लाश भी शामिल है. जनपद के अलग-अलग थाना इलाकों में हुई तीनों हत्याओं में दो महिलाओं का शव मिला है. जिसमें से एक अज्ञात महिला की सर कटी लाश नांगल के खादर इलाके में मिली है. इसले अलावे एक पुरुष का शव भी पुलिस को बीती देर रात मिला है. पुलिस ने अलग अलग थानों में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है. यह तीनों घटनाएं थाना कोतवाली शहर,नांगल थाना और नूरपुर थाना क्षेत्र की है.

महिला की सिर कटी लाश मिली:बिजनौर जनपद में रविवार को तीन शव एक ही दिन मिलने से पुलिस के होश उड़ गए. इन तीनों घटनाओं को लेकर बिजनौर एसपी नीरज जादौन खुद एक्शन में दिखे. एसपी ने नांगल थाने के सबलपुर इलाके में मिली अज्ञात महिला के शव स्थल का निरक्षण किया. महिला का शव सिर कटा हुआ मिला है. जिसमे पुलिस की ओर से महिला की शिनाख्त के लिए टीम का गठन कर डॉग स्क्वॉड टीम को लगाया गया है.

दौलतपुर गौहर मार्ग पर मिला युवक का शव:दूसरी घटना नूरपुर थाना इलाके के दौलतपुर गौहर मार्ग की है. जहां पर अफजाल नाम के व्यक्ति का शव मिला है. लेकिन अभी हत्या के कारणों का पता नही चल पाया है. मृतक के परिजनों ने थाने में हत्या की तहरीर दी है.

2 मार्च को मिला था पति का शव अब मिली पत्नी की लाश:वहीं बिजनौर थाना कोतवाली शहर में महिला का शव मिलने से तीसरी हत्या होने का भी मामला समाने आया है. इस हत्या की जांच में पता चला कि आगरा गांव का रहने वाला विकास और उसकी पत्नी तनु कुछ दिन पहले घर से अचानक से लापता हो गए थे. विकास का शव दो मार्च को मिला था. जबकि पत्नी तनु का शव आज बिजनौर के विवेक कॉलेज के पास एक गन्ने के खेत में पड़ा हुआ मिला है. महिला का शव मिलने के बाद से उसके गांव वालों का कहना है कि, पति की लाश 2 तारीख को मिली थी. जबकि आज पत्नी का शव मिला है. कहीं ना कहीं यह पूरा मामला हत्या से जुड़ा हुआ है.

तीनों हत्याओं के मामले में पुलिस के हाथ खाली:एसपी नीरज कुमार जादौन ने थाना नांगल में मिली महिला की लाश को लेकर बताया कि, महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. महिला की गर्दन कटी लाश मिली है. पुलिस की ओर से पूरे घटना की जांच की जा रही है. और जल्द ही हत्या का खुलासा किए जाने की बात कही जा रही है. वहीं पुलिस अन्य दो हत्याओं में अभी तक मीडिया को कुछ भी नहीं बताया है.

यह भी पढ़ें :हमीरपुर के बाद आगरा में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने दी जान; मुकदमा वापस लेने का आरोपी बना रहे थे दबाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details