हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शेयर मार्केट में निवेश का झांसा, हरियाणा में पकड़े गए ठगबाज़, करोड़ों की ठगी की

रोहतक में शेयर मार्केट निवेश का झांसा देकर 1.23 करोड़ और सोनीपत में जमीन के सौदा के नाम पर 1.25 करोड़ की ठगी हुई है.

FRAUD IN ROHTAK
3 और ठग किए गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 5 hours ago

रोहतक:जिला पुलिस की साइबर पुलिस स्टेशन की टीम ने शेयर मार्केट में पैसा कमाने का झांसा देने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. 1 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के 3 और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. इस गिरोह में शामिल 4 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

कंपनी में निवेश के नाम पर कर दी ठगी : दिल्ली निवासी सुधीर ने इस संबंध में साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया कि वह रोहतक के खरावड़ स्थित कंपनी में काम करता है. 27 जुलाई 2024 को उसे मोबाइल फोन पर शेयर मार्केट में निवेश से संबंधित मैसेज मिला. मैसेज भेजने वाले ने अपना नाम रकुल बताया. फिर एक अगस्त को रकुल ने किसी अन्य नंबर से व्हाट्सएप के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करने का फार्म भेजा. सुधीर ने फार्म भरकर भेज दिया. जिसके बाद साक्षी नाम की युवती ने सुधीर से मोबाइल फोन पर बातचीत की. साक्षी ने फॉयरस सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड में रुपए निवेश करने के बारे में बताकर एक ग्रुप में शामिल कर लिया.

निवेश की गई राशि निकालनी चाही तो नहीं निकली : उसने बताया कि उसकी वीडियो कॉल के माध्यम से गौरव नाम के युवक से बात हुई. सुधीर ने बताई गई कंपनियों के नाम इंटरनेट पर सर्च किए और कंपनी सही लगने पर भेजे गए लिंक से अलग-अलग बैंक अकाउंट में कंपनी के नाम से 1 करोड़ 23 लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफ़र कर दिए. फिर सुधीर को 30 लाख रुपए का लोन लेने के बारे में कहा गया और लोन के नकली कागजात भेज दिए. सुधीर ने निवेश की गई राशि निकालनी चाही तो नहीं निकली. ऐसे में ठगी का अहसास होने पर सुधीर ने साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.

विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप चलाते थे ठग : साइबर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज महेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने ठगी की इस वारदात में शामिल यूपी के बरेली निवासी अमान, नईम और शाहिर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 57 हजार 500 रुपए और वारदात में प्रयोग किया गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है. जांच में सामने आया है कि आरोपी नईम और शाहिर विदेशी नंबरों से व्हाट्सएप चलाते थे.

सोनीपत में भी ठगी : वहीं, सोनीपत में भी ठगी, धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे है. पुलिस ठगों पर लगाम नहीं लगा पा रही है. सोनीपत के एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर 1.25 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है. आरोपियों ने व्यक्ति को सरकारी जमीन के फर्जी कागज दिखा कर 1.25 करोड़ रुपये हड़प लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है.

जमीन का सौदा कर ठगे 1.25 करोड़: जानकारी के अनुसार वरुण गुप्ता ने बताया कि अनिल गुप्ता और कृष्ण जिंदल ने गांव दातौली की सरकारी जमीन के नकली दस्तावेज दिखाकर उसके साथ जमीन का सौदा तय किया. जिसके बाद आरोपितों ने उससे 1.25 करोड़ रुपये ले लिए. शिकायतकर्ता के अनुसार, सौदे के दौरान आरोपित पक्ष ने कई फर्जी रजिस्ट्रियां और दस्तावेज प्रस्तुत किए. जब वरुण गुप्ता को धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. मामला आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया, जहां जांच के दौरान आरोपितों ने गलती मानी और बकाया राशि लौटाने का आश्वासन दिया.

चेक जारी किए लेकिन हुए बाउंस : इसके लिए उन्होंने कुछ पोस्टडेटेड चेक जारी किए. जारी किए गए चेकों में 7 लाख, 6.5 लाख और 11 लाख के चेक शामिल थे. हालांकि, सभी चेक बैंक में फंड अपर्याप्त के कारण बाउंस हो गए. वरुण ने आरोप लगाया कि आरोपित अब पैसे लौटाने से मना कर रहे हैं और बहाने बना रहे हैं. वरुण गुप्ता ने पुलिस से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने शिकायत पर आरोपित अनिल गुप्ता और कृष्ण जिंदल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें :हिसार के युवक को विदेशी युवती ने दिया शादी का झांसा, लाखों रुपये का लगाया चूना

इसे भी पढ़ें :गुरुग्राम पुलिस ने 7 साइबर ठगों को पकड़ा, फेक बैंक अकाउंट के जरिए करता था ठगी, पूरे देश में बिछा रखा है जाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details