झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रामगढ़ में युवक से साढ़े तीन लाख की छिनतई, बाइक सवार दो अपराधी रुपए से भरा थैला छीनकर फरार - युवक से साढ़े तीन लाख की छिनतई

3 lakh 50 thousand rupees snatched from young man. रामगढ़ में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. आये दिन फायरिंग, छिनतई और चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला रामगढ़ थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक से साढ़े तीन लाख की छिनतई की वारदात को अंजाम दिया है.

3 Lakh 50 Thousand Rupees Snatched
Cash Snatched In Ramgarh

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 1, 2024, 6:39 PM IST

रामगढ़ःजिले में छिनतई की वारदात हुई है. रामगढ़ थाना से महज एक किलोमीटर दूर दामोदर पुल पर बाइक सवार अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक से थैला में रुपए लेकर जा रहे है युवक से साढ़े तीन लाख रुपए की छिनतई की है. बाइक सवार दो अपराधी रुपए से भरा थैला छीनकर फरार हो गए.

दामोदर नदी पुल पर युवक से हुई छिनतई

इस संबंध में भुक्तभोगी फिरोज ने बताया कि वह करीब 12:30 बजे मेन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से निजी काम के लिए तीन लाख 50 हजार रुपए निकाल कर वापस अपने घर रामगढ़ जिला से सटे हजारीबाग के रेलिगढ़ा अपने घर जा रहा था. इसी दौरान हीरो बाइक शोरूम के पास जैसे दामोदर नदी पुल शुरू होता है उसी जगह पर पीछे से हेलमेट लगाकर दो बाइक सवार आये और रुपए से भरा थैला छीनने लगे. इस छीना-झपटी में थैला फट गया, लेकिन बाइक पर सवार दोनों अपराधियों में से पीछे बैठा अपराधी रुपए से भरा थैला खींचकर फरार हो गए.

भुक्तभोगी ने थाना पहुंचकर पुलिस को दी जानकारी

फिरोज ने बताया कि रुपए से भरा थैला लेकर भाग रहे अपराधियों का उसने कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन अपराधी काफी तेजी से बाइक लेकर अशोक सिनेमा से एनएच 33 को जोड़ने वाली सड़क की ओर घुस गए, जिसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद भुक्तभोगी फिरोज रामगढ़ थाना पहुंचा और मामले की लिखित जानकारी पुलिस को दी और कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.

रामगढ़ में बढ़ा अपराध का ग्राफ

बताते चलें कि रामगढ़ थाना फिलहाल सुर्खियों में है. हाजत में एक युवक की मौत के बाद तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड हो चुके हैं. वहीं दूसरी ओर जिले में चोरी और अन्य आपराधिक घटनाएं काफी तेजी से बढ़ रही हैं. अब देखने वाली बात होगी कि क्या रामगढ़ पुलिस छिनतई करने वाले गिरोह पर नकेल कस सकेगी या फिर यह भी मामला अन्य मामले की तरह ठंडे बस्ते में चला जाएगा.

ये भी पढ़ें-

रामगढ़ में बाइक सवार अपराधियों ने दिया छिनतई की घटना को अंजाम, बैंक से पैसे निकालकर जा रहे थे व्यवसायी

रामगढ़ के कुजु थाना क्षेत्र में फिर चेन छिनतई, बाइक सवार बदमाश चेन छीनकर भागे

महिला के गले से चेन छीन कर फरार हुआ अपराधी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details