रामगढ़ःजिले में छिनतई की वारदात हुई है. रामगढ़ थाना से महज एक किलोमीटर दूर दामोदर पुल पर बाइक सवार अपराधियों ने एचडीएफसी बैंक से थैला में रुपए लेकर जा रहे है युवक से साढ़े तीन लाख रुपए की छिनतई की है. बाइक सवार दो अपराधी रुपए से भरा थैला छीनकर फरार हो गए.
दामोदर नदी पुल पर युवक से हुई छिनतई
इस संबंध में भुक्तभोगी फिरोज ने बताया कि वह करीब 12:30 बजे मेन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक से निजी काम के लिए तीन लाख 50 हजार रुपए निकाल कर वापस अपने घर रामगढ़ जिला से सटे हजारीबाग के रेलिगढ़ा अपने घर जा रहा था. इसी दौरान हीरो बाइक शोरूम के पास जैसे दामोदर नदी पुल शुरू होता है उसी जगह पर पीछे से हेलमेट लगाकर दो बाइक सवार आये और रुपए से भरा थैला छीनने लगे. इस छीना-झपटी में थैला फट गया, लेकिन बाइक पर सवार दोनों अपराधियों में से पीछे बैठा अपराधी रुपए से भरा थैला खींचकर फरार हो गए.
भुक्तभोगी ने थाना पहुंचकर पुलिस को दी जानकारी
फिरोज ने बताया कि रुपए से भरा थैला लेकर भाग रहे अपराधियों का उसने कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन अपराधी काफी तेजी से बाइक लेकर अशोक सिनेमा से एनएच 33 को जोड़ने वाली सड़क की ओर घुस गए, जिसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. इसके बाद भुक्तभोगी फिरोज रामगढ़ थाना पहुंचा और मामले की लिखित जानकारी पुलिस को दी और कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.