हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी के प्रेमनगर में 3 दिवसीय पंचायती हॉकी खेल प्रतियोगिता का आगाज - भिवानी पंचायती खेल प्रतियोगिता

प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि खेलों से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, अपितु आपसी भाईचारा व सामाजिक सौहार्द भी मजबूत होता है। विद्यार्थियों को किसी न किसी खेल में भाग जरूर लेना चाहिए.

Bhiwani Panchayati Sports Competition
Bhiwani Panchayati Sports Competition

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 16, 2024, 8:30 PM IST

भिवानी: शुक्रवार को भिवानी के गांव प्रेमनगर में युवा विकास मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 26 वीं पंचायती हॉकी खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल समारोह को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और सरकारी की खेल नीति के बारे में भी जानकारी दी.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी युवा शक्ति है. हमारे युवाओं ने अपनी ताकत और हुनर से दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. विकसित देशों के बड़े-बड़े पदों पर हमारे देश के युवा आसीन हैं. उन्होंने युवाओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने की अपील की और समाज के निर्माण में अपना योगदान देने को कहा.

कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ खिलाड़ी.

इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री दलाल ने गांव के 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया. इस मौके पर उन्होंने अपनी तरफ से खेल समिति प्रेम नगर को ढाई लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा भी की और ग्राम पंचायत द्वारा रखी गई सभी मांगों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए सुनवाई करने का निर्देश दिया.

खेल प्रतियोगिता के दूसरे सत्र में विधायक घनश्याम सर्राफ ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की. विधायक ने कहा कि खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को विधायक ने अपनी तरफ से 21 हजार, 11 हजार व 5100 रुपये की नगद राशि बतौर पुरस्कार के रूप में दी. गांव प्रेमनगर में युवा विकास मंडल और ग्राम विकास एवं शिक्षा समिति प्रेमनगर की तरफ से 16 से 18 फरवरी तक तीन दिवसीय पंचायती हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भिवानी के हर्ष ने जीता स्वर्ण पदक

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भिवानी खिलाड़ियों का दबदबा, गोल्ड समेत जीते 6 मेडल

ABOUT THE AUTHOR

...view details