फिरोजाबाद :उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार को कक्षा 2 में पढ़ने वाले 10 साल के मासूम छात्र की स्कूल में खेलते समय जमीन पर गिरकर अचानक मौत हो गई. मासूम की मौत का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. यह बालक रोजाना की तरह स्कूल गया था, लेकिन स्कूल से आई मौत की खबर ने बालक के परिजनों को झकझोर कर रख दिया है. बालक की मौत अचानक कैसे हुई. यह बात परिजनों की गले नहीं उतर रही है. परिजनों ने मामले की जांच कराने की मांग की है.
मामला फिरोजाबाद के दक्षिण थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर का है. इसी इलाके में स्थित हंस वाहिनी इंटर कॉलेज में इसी मोहल्ले के रहने वाला चंद्रकांत पुत्र धनपाल जो कक्षा 2 का छात्र था. छात्र शनिवार को रोजाना की तरह घर से स्कूल पढ़ने के लिए गया था. सभी बच्चों की तरह यह स्कूल में खेल रहा था, तभी अचानक भागते समय यह बालक गश खाकर जमीन पर गिर गया. इसके साथी बच्चों ने इसे उठाया और स्कूल प्रशासन को जानकारी दी. स्कूल प्रशासन आनन-फानन उसे सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया.