पटना: बिहार में एक बार फिर अपराध नियंत्रण को लेकर कई जिलों के आईपीएस अधिकारों का ट्रांसफर किया गया है. पटना सिटी मध्य चंद्रप्रकाश को पुलिस अधीक्षक जमुई बनाया गया है. वहीं पटना के पश्चिमी एसपी अभिनव धीमान को पुलिस अधीक्षक नवादा का कमान सोपा गया है. बिहार में हालिया दिनों में ही कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया था, उसी कड़ी में आज बृहस्पतिवार को 29 आईपीएस अफसर का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है.
बिहार में 29 आईपीएस के तबादले : स्वप्न गौतम मेश्राम को बीएसएपी 3, दीपक रंजन सहायक पुलिस महानिरीक्षक बीएसएपी बिहार, शैलेश कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक शिवहर, उपेंद्रनाथ वर्मा कमांडेंट बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 10, गौरव मंगल सहायक पुलिस महानिरीक्षक रेल बिहार पटना डी अमरकेश पुलिस अधीक्षक साइबर प्रशिक्षण पोर्टल एवं समन्वयक आर्थिक अपराध इकाई, पंकज कुमार पुलिस अधीक्षक राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो बिहार पटना, कार्तिकेय के शर्मा पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग, विनय तिवारी पुलिस अधीक्षक रेल मुजफ्फरपुर बनाया गया है.