राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

25वां जोधपुर पोलो 2024: बालसमंद ने मेहरानगढ़ को हरा जीता फाइनल मुकाबला - BALSAMAND DEFEATED MEHRANGARH

जोधपुर पोलो सीजन 2024 के फाइनल मुकाबले में बालसमंद ने मेहरानगढ़ को हरा दिया. योगेश्वर सिंह भांवरी ने 7 गोल किए.

JODHPUR POLO SEASON 2024
25वां जोधपुर पोलो 2024 (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 1, 2024, 9:15 PM IST

जोधपुर:जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पर चल रहे 25वें जोधपुर पोलो सीजन 2024 में आउट ऑफ दी हेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को बालसमन्द व मेहरानगढ़ टीमों के बीच खेला गया. जिसमें बालसमन्द ने मेहरानगढ़ को 7 के मुकाबले 11 गोल कर 4 गोल के अन्तर से हरा कर कप जीत लिया.

बालसमन्द टीम के योगेश्वर सिंह भांवरी ने मैच की शुरुआत से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हुए कुल 7 गोल कर अपनी टीम को कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मैच समाप्ति पर जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को कप व ट्रॉफियां प्रदान की. नाथावत ने बताया कि बालसमन्द टीम की ओर से खेलते हुए टीम के वरिष्ठ खिलाड़ी भांवरी ने पहले चक्कर में तीन, दूसरे चक्कर में दो व तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक कुल सात गोल किए.

पढ़ें:25 वां जोधपुर पोलो सीजन शुरू, देश विदेश के खिलाड़ी ले रहे भाग

जयपुर के महेन्द्रसिंह ने दूसरे चक्कर में एक व चौथे चक्कर में दो गोल किए जबकि साथी खिलाड़ी जोधपुर के महेन्द्रसिंह ने भी चौथे चक्कर में एक गोल किया. मुकाबले में मेहरानगढ़ की ओर से खेलते हुए टीम के धनन्जय सिंह राठौड़ ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल पांच गोल किए. धनन्जय सिंह ने पहले, दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक व चौथे चक्कर में दो गोल किए. साथी खिलाड़ी निखिलेन्द्रसिंह ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया. मैच के अम्पायर हर्षवर्धनसिंह भांवरी थे और कॉमेंट्री अंकुर मिश्रा ने की. मैच शुरू होने से पहले मेहरानगढ़ बैंड ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं.

पढ़ें:25वां जोधपुर पोलो सीजन 27 नंवबर से होगा शुरू, 22 नंवबर को होगी 40 किमी की हॉर्स राइड

मंगलवार से शुरू होगा नया टूर्नामेंट: पोलो सीजन में सोमवार को अवकाश रहेगा. मंगलवार से उम्मेद भवन पैलेस कप (4 गोल) टूर्नामेंट आरम्भ होगा. यह टूर्नांमेंट भी आउट ऑफ दी हेट की तर्ज पर ही खेला जायेगा. आउट ऑफ दी हैट के अन्तर्गत नए युवा पोलो खिलाड़ी को खेलने का अवसर प्राप्त होता है, यानी किसी भी हैण्डीकेप का खिलाड़ी इसके तहत खेल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details