उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ टेरिटोरियल आर्मी भर्ती: 4 दिन में पहुंचे 25 हजार अभ्यर्थी, डीएम ने बताया भगदड़ का कारण

पिथौरागढ़ प्रादेशिक सेना भर्ती में 4 दिन में 25 हजार अभ्यर्थी पहुंचे. जबकि 18 हजार अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर वापस लौट चुके हैं.

TERRITORIAL ARMY RECRUITMENT
पिथौरागढ़ टेरिटोरियल आर्मी भर्ती (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 8 hours ago

पिथौरागढ़: टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती के लिए कई राज्यों से बेरोजगार युवा भारी संख्या में उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ पहुंच रहे हैं. भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. स्थानीय जनप्रतिनिधि व समाजसेवक बाहरी राज्यों से आए युवाओं के लिए भोजन इत्यादि की व्यवस्था कर उनकी मदद कर रहे हैं, जिसके लिए मुख्यालय से जाजरदेवल तक जगह-जगह स्टाल लगाए गए हैं.

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि पिथौरागढ़ में हो रही सेना भर्ती के लिए स्थलीय निरीक्षण कर अभ्यर्थियों के लिए मूलभूत सुविधाओं समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है. जिलाधिकारी के अनुसार, युवाओं को भर्ती केंद्र तक लाने और ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है. उनके अनुसार भर्ती सामान्य और सुचारू रूप से चल रही है.

पिथौरागढ़ प्रादेशिक सेना भर्ती में 4 दिन में 25 हजार अभ्यर्थी पहुंचे (VIDEO -ETV Bharat)

जिला स्तरीय अधिकारियों और तहसील पिथौरागढ़ एवं निकटवर्ती तहसील के तहसीलदार, नायब तहसीलदार के साथ-साथ तहसील पिथौरागढ़ के समस्त क्षेत्रीय कार्मिकों को भी विभिन्न दायित्व सौंपते हुए तैनात किया गया है.

ये था भगदड़ का कारण: वहीं बीते 20 नवंबर को भर्ती स्थल पर हुई अचानक भगदड़ को लेकर डीएम विनोद गोस्वामी ने बताया कि टेरिटोरियल आर्मी द्वारा लिए गए निर्णय और अचानक दानापुर (बिहार) की भर्ती निरस्त करने की सूचना प्रशासन को समय से दी जाती तो अभ्यर्थियों को इस प्रकार की असुविधा नहीं होती. साथ ही दानापुर भर्ती के लिए तिथियों का पुर्ननिर्धारण निरस्त करते समय ही कर लिया जाता तो अभ्यर्थी पिथौरागढ़ के लिए प्रस्थान ही नहीं करते.

डीएम ने बताया कि तिथियों के पुर्ननिर्धारण की सूचना प्राप्त होने पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी मैदानी क्षेत्रों से वापस भी हुए हैं. यह स्पष्ट है कि टेरिटोरियल आर्मी द्वारा अचानक अन्य क्षेत्र की भर्ती निरस्त करने से अभ्यर्थियों के पिथौरागढ़ की ओर अत्यधिक संख्या में प्रस्थान करने के कारण यह परिस्थिति उत्पन्न हुई है.

वहीं, प्रादेशिक सेना भर्ती के दौरान कुछ स्थानों पर पार्किंग को प्रतिबंधित किया गया है-

  1. एंचोली से टनकपुर तिराहा
  2. जाखनी तिराहे से वड्डा तिराहा
  3. मां भगवती होटल से धोबी घाट तिराहा

नियंत्रण में स्थिति:जिलाधिकारी ने बताया कि आज तक पिथौरागढ़ में लगभग 25 हजार अभ्यर्थी पहुंच चुके हैं, जिनमें से 18 हजार अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर 21 नवंबर की दोपहर तक वापस हो चुके हैं. जिले में स्थिति पूर्ण नियंत्रण में है. पुलिस अधीक्षक रेखा यादव का कहना है कि भारी भीड़ के दबाव को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है. अभी तक सब कुछ सामान्य और सुरक्षित चल रहा है.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ आर्मी भर्ती रैली में मची भगदड़, गेट तोड़कर रैली स्थल में घुसे युवा, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details