नई दिल्ली/नोएडा: तीन हजार से अधिक फर्जी फर्म खोलकर 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी फ्रॉड में क्राइम रेस्पांस टीम व कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी फर्जी कागजात के आधार पर फर्जी फर्म बनाकर इनपुट टैक्स क्रेडिट(आईटीसी) लेता था. गिरफ्तार आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था. पुलिस ने उसके पास से लेटर पैड, रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल फोन बरामद किया है.
नोएडा पुलिस ने जून 2023 में फर्जी कंपनियां बनाकर 15 हजार करोड़ से अधिक के फ्रॉड का खुलासा किया था. मामले की जांच में पता चला कि इसका नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है. जांच में पता चला कि फर्जी कंपनी के नाम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकार को चूना लगाया जा रहा है. इसी क्रम में क्राइम रेस्पांस टीम व कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने लोनी निवासी बाबर खान को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: 15 हजार करोड़ के GST चोरी मामले में नोएडा पुलिस ने आरोपी कुनाल मेहता को रिमांड पर लिया