दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अंबेडकर विश्वविद्यालय में स्पेशल स्पॉट राउंड में स्नातक की 226 सीटों के लिए आए 241 आवेदन - AUD UG ADMISSION 2024 - AUD UG ADMISSION 2024

UG ADMISSION SPECIAL SPOT ROUND in AUD: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) में स्नातक कोर्सेज में दाखिले की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है. एयूडी स्नातक की खाली 226 सीटों को भरने के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड में 241 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है.

AUD Admission 2024
AUD Admission 2024 (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2024, 5:41 PM IST

नई दिल्ली:डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने स्नातक की अपनी खाली सीटों को भरने के लिए सीयूईटी और नॉन सीयूईटी छात्रों को दाखिले का मौका दिया है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने स्पेशल स्पॉट राउंड आयोजित किया. इससे पहले विश्वविद्यालय में 10 सितंबर से स्नातक छात्रों के लिए सत्र की शुरुआत हो चुकी है. स्पॉट राउंड में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. अंतिम तिथि तक स्नातक की खाली 226 सीटों पर दाखिले के लिए कुल 241 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया.

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार, आज आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी. इसके बाद में जिन विद्यार्थियों को सूची में सीट आवंटित हो जाएगी वे दाखिला ले सकेंगे. दाखिले के लिए उन्हें अपने संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे. विश्वविद्यालय दस्तावेजों की जांच के बाद दाखिले को कंफर्म करेगा. उसके बाद छात्र फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं.

बता दें कि अंबेडकर विश्वविद्यालय के आठ स्नातक कोर्सेज में सीटें खाली रह गई थी. उसके बाद विश्वविद्यालय ने खाली सीटों को भरने के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड का आयोजन किया. स्पॉट राउंड में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया 25 सितंबर को शुरू हुई जो 30 सितंबर तक चली. अब आवेदन प्राप्त होने के बाद खाली सीटों पर दाखिला देने की प्रक्रिया चल रही है और इसके लिए सीट आवंटन सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

विश्वविद्यालय में इन स्नातक कोर्सेज में खाली बची थी सीटें:

  • बीए ग्लोबल स्टडीज
  • बीवीओसी रिटेल मैनेजमेंट
  • बीए सोशल साइंस
  • बीए सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिज
  • बीए लॉ एंड पॉलिटिक्स
  • बीए (ऑनर्स) हिंदी
  • बीए (ऑनर्स) मैथमेटिक्स
  • बैचलर ऑफ वोकेशन (टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी)

बता दें कि विश्वविद्यालय की आरक्षण पॉलिसी के अनुसार, दिल्ली का राज्य विश्वविद्यालय होने के कारण इसकी 85 प्रतिशत सीटें दिल्ली के स्थाई निवासियों के लिए आरक्षित हैं, जबकी 15% सीटें दूसरे राज्यों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है. इस आरक्षण नीति को ध्यान में रखते हुए ही छात्र अंबेडकर विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं. दिल्ली के विद्यार्थियों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए दिल्ली में रहने का निवास प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है. वहीं, जिन छात्रों ने दिल्ली के ही किसी शिक्षण संस्थान से 12वीं पास की है तो उनको भी दिल्ली के 85% कोटा में दाखिला दिया जाएगा. लेकिन उन्हें दिल्ली से जारी आरक्षण प्रमाण पत्र दिखाना होगा.

ये भी पढ़ें:

  1. DU में एडमिशन का आखिरी मौका, सीट से दोगुने उम्मीदवार, कल तक भरें चॉइस
  2. DU में एडमिशन लेने का एक और मौका, 16 कॉलेजों के इन कोर्सेज में खाली हैं 4725 सीटें, देखें डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details