नई दिल्ली:डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने स्नातक की अपनी खाली सीटों को भरने के लिए सीयूईटी और नॉन सीयूईटी छात्रों को दाखिले का मौका दिया है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने स्पेशल स्पॉट राउंड आयोजित किया. इससे पहले विश्वविद्यालय में 10 सितंबर से स्नातक छात्रों के लिए सत्र की शुरुआत हो चुकी है. स्पॉट राउंड में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. अंतिम तिथि तक स्नातक की खाली 226 सीटों पर दाखिले के लिए कुल 241 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया.
विश्वविद्यालय के जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार, आज आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी. इसके बाद में जिन विद्यार्थियों को सूची में सीट आवंटित हो जाएगी वे दाखिला ले सकेंगे. दाखिले के लिए उन्हें अपने संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे. विश्वविद्यालय दस्तावेजों की जांच के बाद दाखिले को कंफर्म करेगा. उसके बाद छात्र फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं.
बता दें कि अंबेडकर विश्वविद्यालय के आठ स्नातक कोर्सेज में सीटें खाली रह गई थी. उसके बाद विश्वविद्यालय ने खाली सीटों को भरने के लिए स्पेशल स्पॉट राउंड का आयोजन किया. स्पॉट राउंड में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने की प्रक्रिया 25 सितंबर को शुरू हुई जो 30 सितंबर तक चली. अब आवेदन प्राप्त होने के बाद खाली सीटों पर दाखिला देने की प्रक्रिया चल रही है और इसके लिए सीट आवंटन सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है.