दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 23 दानिक्स अफसरों का होगा तबादला, बदले जाएंगे विभाग, CM आतिशी ने दी मंजूरी - DANICS OFFICERS TRANSFER

-सात अधिकारियों का अंडमान-निकोबार व लक्षदीप से दिल्ली में तबादला. -जून में हुई थी एनसीसीएसए की आखिरी बैठक.

23 दानिक्स अफसरों का होगा तबादला
23 दानिक्स अफसरों का होगा तबादला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2024, 3:36 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में 23 दानिक्स अफसरों का तबादला होगा. नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी (एनसीसीएसए) द्वारा 23 अफसरों के तबादले को सीएम आतिशी से मंजूरी मिल गई है. इस तबादले के अंतर्गत दिल्ली सरकार में मौजूदा कई अधिकारियों के विभाग बदले गए है. कुछ को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है और अंडमान निकोबार और लक्षदीप से तबादला हुए सात दानिक्स अधिकारियों को दिल्ली सरकार के विभागों में पोस्टिंग मिलेगी.

नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस अथॉरिटी की सहमति के बाद अब फाइल अनुशंसा के लिए उपराज्यपाल को भेजी जाएगी. एनसीसीएसए की संयुक्त सहमति के बाद इन 23 अधिकारियों के तबादले किए जाएंगे, जिसपर सीएम आतिशी ने भी अपनी मंजूरी दी है. इन 23 अधिकारियों में से 7 वो अधिकारी है, जिनका अंडमान निकोबार व लक्षदीप से दिल्ली में तबादला हुआ है. उन्हें दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में पोस्टिंग दी जाएगी. साथ ही कई मौजूदा दानिक्स अधिकारियों के विभागों में भी बदलाव किए गए है.

आखिरी बैठक हुई थी जून में:मुख्यमंत्री गत वर्ष सर्विसेज को लेकर केंद्र द्वारा लाए गए अध्यादेश के बाद दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 20 जून को अपने आवास पर नेशनल कैपिटल सिविल सर्विस ऑथोरिटी की पहली मीटिंग बुलाई थी. अध्यादेश में ही इस अथॉरिटी के गठन करने का जिक्र था. इस अथॉरिटी का अध्यक्ष मुख्यमंत्री को बनाया गया है. केंद्र सरकार ने 19 मई को दिल्ली सरकार में तैनात अधिकारियों की ट्रांसफर पोस्टिंग, अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए एनसीसीएसए बनाने की घोषणा की थी. एनसीसीएसए की आखिरी बैठक 29 जून को हुई थी. इसके बाद प्राधिकरण अध्यक्ष ने अगली पांच बैठकें स्थगित कर दी थीं. इसका गठन दिल्ली की आप सरकार और केंद्र सरकार के बीच दिल्ली सरकार के सेवा मामलों पर नियंत्रण को लेकर खींचतान के बीच किया गया था.

यह भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र 2024 में पेश होंगे ये 5 नए बिल, क्या वक्फ संशोधन बिल हो पाएगा पारित?

यह भी पढ़ें-DTC कर्मचारियों को सीएम के वादे पूरे होने का इंतजार, आतिशी ने दिया था आश्वासन

Last Updated : Nov 27, 2024, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details