राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

22वां जयपुर ज्वैलरी शो: उद्योग मंत्री बोले-राजस्थान की जीडीपी में 17 प्रतिशत योगदान रत्न एवं आभूषण उद्योग का - JAIPUR JEWELLERY SHOW 2024

जयपुर ज्वैलरी शो के उद्घाटन पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि प्रदेश की जीडीपी में रत्न एवं आभूषण उद्योग का 17 प्रतिशत योगदान है.

22nd Jaipur Jewellery Show
22वां जयपुर ज्वैलरी शो (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2024, 10:11 PM IST

जयपुर:जयपुर ज्वलैरी शो का आयोजन इस बार 'रूबीज, रेयर, रॉयल और रेवर्ड' थीम के साथ सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी) में किया जा रहा है. शुक्रवार से शुरू हुआ यह ज्वलैरी शो 23 दिसंबर तक चलेगा. इस ज्वलैरी शो का उद्घाटन शुक्रवार को उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि रत्न एवं आभूषण उद्योग राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है, जो राजस्थान के जीडीपी का 17 प्रतिशत है. जयपुर ज्वैलरी शो (जेजेएस) युवाओं के स्किल डवलपमेंट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. उन्हें रत्न एवं आभूषणों की समृद्ध विरासत को बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. विश्व का सबसे बड़ा जेम बोर्स जयपुर में स्थापित किया जाना चाहिए और राज्य सरकार इस पहल का समर्थन करेगी.

जयपुर में भी भारत मंडपम जैसी कन्वेंशन सुविधा की चर्चा (ETV Bharat Jaipur)

भारत मंडपम जैसी कन्वेंशन सुविधा: राठौड़ ने जयपुर एयरपोर्ट के पास 100 एकड़ की जगह पर दिल्ली के भारत मंडपम जैसी कन्वेंशन सुविधा विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा. उन्होंने वैश्विक बाजार की मांग के अनुसार उत्पादन को व्यवस्थित करने के लिए टेक्नोलॉजी के उपयोग की बात भी कही. इसके साथ ही लोगों में विश्वास निर्माण करने तथा वैश्विक अपील बढ़ाने के लिए स्टोरी टेलिंग तथा प्रत्येक उत्पाद की प्रामाणिकता प्रदर्शित करने की बात कही. वहीं कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि जयपुर में 4 किलोमीटर के दायरे में दो स्पेशल इकोनॉमिक जोन्स (सेज), एक एक्सपोर्ट प्रमोशन इंडस्ट्रीयल पार्क (ईपीआईपी), जेम्स एंड ज्वेलरी इंस्टीट्यूट, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, वर्ल्ड क्लास लेबोरेटरी और जेम बोर्स स्थापित किए जा रहे हैं.

पढ़ें:जयपुर ज्वेलरी शो 2023 : डायमंड और गोल्ड से बनी ज्वेलरी और स्कल्पचर आकर्षण का केंद्र - International exhibitors in JJS 2023

1200 से अधिक बूथ:जेजेएस के मानद सचिव, राजीव जैन ने कहा कि वर्ष 2003 में जेजेएस में जहां मात्र 67 बूथ थे, वहीं इस वर्ष 1200 से अधिक बूथ हैं. जेजेएस एक ही छत के नीचे विविधता लाकर आगंतुकों को शोरूम जैसा अनुभव देता है तथा ज्वैलरी स्टूडेंट्स और डिजाइनरों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है. 95 फीसदी एग्जीबिटर्स हर वर्ष वापस आकर जेजेएस में भाग लेते हैं, जो उनके विश्वास और प्रतिबद्धता का प्रतीक है. उन्होंने बताया कि जेजेएस 2024 इस वर्ष नवरत्नों में प्रमुख रत्न 'रूबी' पर केंद्रित है.

पढ़ें:Special : दुनिया में सिर्फ बीकानेर में ही बनती है यह खास ज्वलेरी, फिर भी नहीं मिली शहर के नाम से पहचान - Bikaneri Kundan jewellery

रोजगार के अवसर: जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी), रीजनल चेयरमैन, निर्मल कुमार बरड़िया ने घोषणा करते हुए कहा कि आगामी जेम बोर्स का क्षेत्रफल 43,828 वर्ग मीटर होगा. इसका कुल निर्माण क्षेत्र 30 लाख वर्ग फीट होगा. इसके शुरु हो जाने पर 60000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details