झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देवघर में 22वें बुक फेयर का उद्घाटन, राज्यपाल ने की लोगों से किताब पढ़ने की अपील - 22ND BOOK FAIR IN DEOGHAR

देवघर में 22वें बुक फेयर का आयोजन किया गया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार द्वारा मेला का उद्घाटन किया गया.

22ND BOOK FAIR IN DEOGHAR
पुस्तक मेला का उद्घाटन करते राज्यपाल, सांसद व अन्य (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 7:48 PM IST

देवघर: जिले के बीएड कॉलेज में 22वां पुस्तक मेला का आयोजन हुआ. मेले के उद्घाटन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. वहीं स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि आज युवाओं में किताबों के प्रति रुचि बढ़ाने की आवश्यकता है. लोग किताब से दूर होते जा रहे हैं, किताबों के महता हमेशा ही रही है.

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि जरूरत है कि ज्यादा से ज्यादा पुस्तक मेला में लोग शिरकत करें, ताकि पुस्तक के प्रति लोगों का रुझान बढ़े. वहीं कार्यक्रम में मौजूद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि व्यक्ति को सफल बनने में पुस्तक की आवश्यकता हमेशा रही है. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को कहा कि पुस्तक के प्रति युवाओं को आकर्षित करने के लिए देवघर में ज्यादा से ज्यादा लाइब्रेरी की ओपनिंग करें. उन्होंने आगे कहा कि यदि उसके लिए पैसे की कमी होती है तो वह अपनी तरफ से भी पैसे की कमी को पूरी करेंगे.

पुस्तक मेला को लेकर जानकारी देते राज्यपाल व सांसद (ईटीवी भीरत)

सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि आज के जो नेता हैं पुस्तक से दूर जा रहे हैं. जरूरत है राजनीति करने वाले लोग पुस्तक और किताबों के प्रति अपने रुझान बढ़ाए, ताकि लोगों की समस्या को बड़े मंच पर बेहतर तरीके से प्रस्तुत कर सकें. वहीं देवघर पहुंचने के बाद राज्यपाल ने भगवान बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की और राज्य के बेहतर भविष्य की कामना की.

बता दें कि देवघर में प्रत्येक वर्ष पुस्तक मेला का आयोजन किया जाता है. जिसमें पूरे देश से कारोबारी अपने-अपने क्षेत्र से खास किताब लेकर आते हैं. देवघर का पुस्तक मेला आम लोगों को भी काफी आकर्षित करता है. इस पुस्तक मेला में विज्ञान, भुगोल, इतिहास, कानून समेत कई तरह की किताबें मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें-आदिवासी महोत्सव में ट्राइबल पुस्तक मेला का आयोजन, जनजातियों की सभ्यता और संस्कृति को जानने का अवसर - Adivasi Mahotsav 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details