हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा चुनाव में तैनात होंगी अर्धसैनिक बलों की 225 कंपनियां, 60 हजार सुरक्षाकर्मी - Haryana Assembly Election Security

Haryana Assembly Election Security: हरियाणा में मतदान की तारीख करीब आ रही है. इसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गये हैं. चुनाव में सुरक्षा के लिए 225 कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात की गई है.

Haryana Assembly Election Security
अर्धसैनिक बल (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 2, 2024, 7:00 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शांतिपूर्ण चुनाव के लिए अर्धसानिक बलों की 225 कंपनियां और 60 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे. वहीं चुनाव से पहले 11 हजार एसपीओ (विशेष पुलिस अधिकारी) तैनात किए गये हैं.

हरियाणा में 60 करोड़ की राशि बरामद

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर ने बताया कि हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और अंबाला में सबसे ज्यादा पैसे बरामद किए गये हैं. अब तक पूरे हरियाणा से चुनाव के दौरान 60 करोड़ से ज्यादा की राशि बरामद की जा चुकी है. नूंह जिले को सबसे ज्यादा संवेदनशील. नूंह में 13 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं. इसके अलावा पुलिस ने 27 हजार लीटर शराब जब्त की और एक फैक्ट्री का भी पर्दाफाश किया.

हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान

हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा. जिसकी मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. सत्ता के लिए मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच बताया जा रहा है. सुरक्षा के नजरिए से मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की निगरानी के लिए राज्य, जिला और विधानसभा में कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. वेबकास्टिंग के जरिए चुनावी प्रक्रिया की देखरेख की जायेगी.

शिकायत सुनवाई के लिए नोडल अधिकारी

प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी पंकज अग्रवाल ने कहा कि मतदान के दिन उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों द्वारा दी गई शिकायतों की सुनवाई के लिए अलग से नोडल अधिकारी नियुक्त किए जायेंगे. इसके अलावा प्रदेश में 5 अक्टूबर को विधानसभा मतदान दिवस के मद्देनजर अवैध शराब, नशीले पदार्थ, नकदी और अवैध हथियार आदि की रोक के लिए नाकों पर अधिक सतर्कता बरती जा रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में वेबकास्टिंग से होगी मतदान केंद्रों की निगरानी, ऐसे रखी जायेगी नजर

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में BJP के लिए अच्छी खबर, इन सीटों पर कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है केजरीवाल की 'आप'

ये भी पढ़ें- वोटर कार्ड नहीं होने पर भी आप कर सकते हैं मतदान, बस करना होगा ये काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details