राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दूसरे चरण के लिए 216 प्रत्याशियों ने किए 304 नामांकन - Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन दाखिल करने का समय समाप्त हो गया. गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन 125 प्रत्याशियों ने 161 नामांकन पत्र पेश किए. अब तक कुल 216 प्रत्याशियों ने 304 नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं, बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए 6 नामांकन पत्र पेश हुए.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 9:52 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दूसरे चरण के 13 संसदीय क्षेत्रों के लिए 125 प्रत्याशियों की ओर से 161 नामांकन पत्र प्रस्तुत पेश किए गए. अब तक 216 प्रत्याशियों ने 304 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. वहीं, बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन 5 प्रत्याशियों ने 5 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. यहां अब तक 6 प्रत्याशियों ने नामंकन किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि दूसरे चरण के लिए गुरुवार को टोंक-सवाईमाधोपुर, जोधपुर और बाड़मेर से 9-9 प्रत्याशी, अजमेर से 10, पाली से 11, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा से 12, कोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 13, जालोर से 19, राजसमंद से 8, बांसवाड़ा 6, झालावाड़-बारां 4 और उदयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 3 प्रत्याशी ने नामांकन किया है.

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रवार अब तक कुल प्रत्याशी व नामांकन

  • टोंक-सवाई माधोपुर: 16 (20)
  • अजमेर: 17 (23)
  • पाली: 17 (23)
  • जोधपुर: 18 (25)
  • बाड़मेर: 20 (30)
  • जालोर: 29 (41)
  • उदयपुर: 8 (15)
  • बांसवाड़ा: 8 (10)
  • चित्तौड़गढ़: 22 (30)
  • राजसमंद: 13 (18)
  • भीलवाड़ा: 16 (26)
  • कोटा: 25 (31)
  • झालावाड़-बारां: 7 (12)

सबसे ज्यादा प्रत्याशी जालोर में :दूसरे चरण के लिए सबसे ज्यादा 29 प्रत्याशियों ने 41 नामांकन जालोर लोकसभा क्षेत्र से दाखिल किए हैं. इसके बाद कोटा से 25 प्रत्याशियों ने 31 नामांकन पत्र जमा कराए हैं. साथ ही झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से सबसे कम 7 प्रत्याशियों ने 12 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. वहीं, प्रथम चरण के लिए जयपुर ग्रामीण से 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन पत्र जमा किए थे. पहले चरण में कुल 131 प्रत्याशियों ने 179 नामांकन पत्र जमा किए थे. संवीक्षा के दौरान 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन विधिमान्य पाए गए. 7 प्रत्याशियों के 13 नामांकन जांच के दौरान खारिज कर दिए गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 में कुल 345 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था, जिसमें से संवीक्षा और नाम वापसी के बाद कुल 249 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था.

इसे भी पढ़ें -बांसवाड़ा से बामनिया की जगह कांग्रेस ने उतारा डमी प्रत्याशी, होगा त्रिकोणीय मुकाबला

26 अप्रैल को होगा दूसरे चरण का मतदान :दूसरे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्रों टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां में 26 अप्रैल को मतदान होगा. मतदान की अवधि सुबह 7 बजे से 6 बजे तक रहेगी. 4 अप्रैल तक नामांकन किए जा सकेंगे. 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 8 अप्रैल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतगणना 4 जून को होगी.

जोधपुर में कुल 18 उम्मीदवारों ने भरे 25 नामांकन : लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जोधपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी होने के बाद आठवें व अंतिम दिन गुरुवार को 9 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. यहां कुल 18 उम्मीदवारों के 25 नामांकन जिला निर्वाचन अधिकारी को प्राप्त हुए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार को नामांकन के आठवें दिन 9 प्रत्याशियों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए, जिसमें भारतीय संपूर्ण क्रांतिकारी पार्टी से सत्यनारायण ने एक नामांकन, दलित क्रांति दल से शहनाज ने एक नामांकन, राइट टू रिकॉल पार्टी से पप्पू दान ने एक नामांकन, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से आनंदा राम उर्फ आनंद चौहान ने एक नामांकन, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूना राम, शिवा राम, नरेश कंडारा, सुनील कुमार पारीक और पवन कुमार ने एक-एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी. शाम को इसकी सूची जारी होगी. उसके बाद नामांकन वापसी की प्रक्रिया 8 अप्रैल तक चलेगा. इसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी.

इसे भी पढ़ें -BAP से गठबंधन नहीं किया जाए, भाजपा और बीएपी पहले ही उतार चुकी प्रत्याशी - Letter To Kharge

गौरतलब है कि जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा व कांग्रेस के अलावा कई अन्य सियासी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इनमें बहुजन समाज पार्टी भी शामिल है, लेकिन माना जा रहा है कि यहां मुख्य तौर पर मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होगा. अन्य कोई भी प्रत्याशी जोधपुर में त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति नहीं बना पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details