नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उपराज्यपाल के अभिभाषण में व्यवधान उत्पन्न करने पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तीन दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया. निलंबन के बाद आम आदमी पार्टी के 21 विधायक आगामी 27 और 28 फरवरी को चलने वाले विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले सकेंगे. निलंबन से बचने वाले एकमात्र आप विधायक अमानतुल्लाह खान रहे, जो आज विधानसभा की कार्रवाई में शामिल नहीं हुए थे.
निलंबित होने वाले आप विधायकों में नेता प्रतिपक्ष आतिशी एवं आम आदमी पार्टी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, इमरान हुसैन, विधायक विशेष रवि, कुलदीप कुमार, अजय दत्त, वीरेंद्र सिंह कादियान, राम सिंह नेताजी सहित कई अन्य विधायक शामिल रहे.
बता दें इससे पहले विधानसभा में अभिभाषण के दौरान जब उपराज्यपाल सीट से उठे तब विपक्ष के विधायक सीएम ऑफिस से भगत सिंह और अंबेडकर की फ़ोटो हटाने को लेकर नारेबाजी करने लगे. इससे नाराज होकर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अनिल झा, विशेष रवि, जरनैल सिंह, सुरेंद्र सिंह और वीर सिंह धिंगान समेत एक दर्जन विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से निष्कासित करने का आदेश दिया.
उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नारा लगाने वाले आप विधायकों समेत नेता विपक्ष आतिशी को भी पूरे दिन के लिए सदन से बाहर किया गया. इस दौरान आतिशी जय भीम, जय भीम के नारे लगा रही थीं. वहीं, लंच ब्रेक के बाद जब फिर से सदन शुरू हुआ तो कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी चर्चा में हिस्सा लिया. सिरसा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापन किया.