दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आतिशी समेत AAP के 21 विधायक तीन दिन के लिए निलंबित, जानिए विधानसभा स्पीकर ने ऐसा क्यों किया ? - AAP MLAS SUSPENDED FROM ASSEMBLY

एलजी के अभिभाषण में व्यवधान उत्पन्न करने पर स्पीकर ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तीन दिन के लिए सदन से किया निलंबित.

आतिशी समेत AAP के 21 विधायक तीन दिन के लिए निलंबित
आतिशी समेत AAP के 21 विधायक तीन दिन के लिए निलंबित (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 25, 2025, 6:46 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन उपराज्यपाल के अभिभाषण में व्यवधान उत्पन्न करने पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों को तीन दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया. निलंबन के बाद आम आदमी पार्टी के 21 विधायक आगामी 27 और 28 फरवरी को चलने वाले विधानसभा सत्र में भाग नहीं ले सकेंगे. निलंबन से बचने वाले एकमात्र आप विधायक अमानतुल्लाह खान रहे, जो आज विधानसभा की कार्रवाई में शामिल नहीं हुए थे.

निलंबित होने वाले आप विधायकों में नेता प्रतिपक्ष आतिशी एवं आम आदमी पार्टी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, इमरान हुसैन, विधायक विशेष रवि, कुलदीप कुमार, अजय दत्त, वीरेंद्र सिंह कादियान, राम सिंह नेताजी सहित कई अन्य विधायक शामिल रहे.

बता दें इससे पहले विधानसभा में अभिभाषण के दौरान जब उपराज्यपाल सीट से उठे तब विपक्ष के विधायक सीएम ऑफिस से भगत सिंह और अंबेडकर की फ़ोटो हटाने को लेकर नारेबाजी करने लगे. इससे नाराज होकर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने अनिल झा, विशेष रवि, जरनैल सिंह, सुरेंद्र सिंह और वीर सिंह धिंगान समेत एक दर्जन विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से निष्कासित करने का आदेश दिया.

उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान नारा लगाने वाले आप विधायकों समेत नेता विपक्ष आतिशी को भी पूरे दिन के लिए सदन से बाहर किया गया. इस दौरान आतिशी जय भीम, जय भीम के नारे लगा रही थीं. वहीं, लंच ब्रेक के बाद जब फिर से सदन शुरू हुआ तो कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी चर्चा में हिस्सा लिया. सिरसा ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद ज्ञापन किया.

इसके बाद, संसदीय कार्य मंत्री प्रवेश वर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष से आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों पर राज्यपाल के अभिभाषण में व्यवधान उत्पन्न करने के लिए सख्त कार्रवाई करने का प्रस्ताव रखा. इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए भाजपा विधायक अभय वर्मा ने कहा कि हम आगामी तीन दिनों के लिए विधानसभा अध्यक्ष से आप विधायकों को निलंबित करने की मांग करते हैं. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज मंगलवार का दिन शामिल करते हुए तीन दिन के लिए आप के 21 विधायकों को निलंबित किया जाता है.

''AAP कोशिश की थी कि CAG रिपोर्ट पेश न किया जाए इसलिए वे शोर मचा के सदन को भंग करना चाहते थे इसलिए स्पीकर साहब ने उन्हें निकाला है. दुर्भाग्य की बात है कि दिल्ली की विधानसभा को CAG रिपोर्ट पेश करने में 10 साल का इंतजार करना पड़ा. लेकिन अब पेश हो गई है तो कानून संबंधित कार्रवाई होगी.''- अरविंदर सिंह लवली, भाजपा विधायक

आप विधायकों के निलंबन पर भाजपा विधायक करनैल सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल के अभिभाषण में व्यवधान उत्पन्न करना विधानसभा के नियमों का उल्लंघन है. इसलिए आगे से भी विधानसभा की कार्रवाई सुचारू रूप से चले, इसके लिए आप विधायकों को निलंबित किया गया है.

बढ़ाया गया विधानसभा का सत्र:विधानसभा की कार्रवाई के दौरान ही विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि विधानसभा का सत्र आगामी दो दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है. इससे अब विधानसभा कार्रवाई जो पहले 27 फरवरी तक चलनी थी, वह 28 और 1 मार्च को भी चलेगी.

ये भी पढ़ें:

  1. CAG रिपोर्ट में खुलासा: दिल्ली में शराब की कीमतें बढ़ीं, जानिए उपभोक्ताओं को कैसे हुआ बड़ा नुकसान ?
  2. AAP सरकार की नई शराब नीति से दिल्ली सरकार को करीब 2000 करोड़ का घाटाः CAG Report

ABOUT THE AUTHOR

...view details