वाराणसी:तेजी से हो रहे ग्लोबल वार्मिंग का असर साल 2024 के तापमान (2024 will be hottest year due to global warming) पर प्रत्यक्ष रूप से नजर आने वाला है. इसका परिणाम होगा कि 2024 अब तक का सबसे गर्म साल साबित होगा, जिसमें आसमान से आग बरसेगा. जी हां यह बातें हम नहीं बल्कि दुनिया के शीर्ष मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जगदीश शुक्ला ने कही है.
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार भारत में सुपर कंप्यूटर मौसम के पूर्वानुमान पद्धति के जनक और शीर्ष मौसम वैज्ञानिक पद्मश्री डॉक्टर जगदीश शुक्ला ने एक बड़ा दावा किया. साल 2024 अब तक का सबसे गर्म साल साबित होने जा रहा है. इस साल धरती सबसे ज्यादा गर्म रहेगी. उन्होंने बताया कि ये आफ़त सभी महासागरों का बढ़ा हुआ तापमान करेगा और इससे मौसम में आने वाले अचानक फेरबदल से हर सेक्टर के लिए परेशानी होगी.
साल 2024 होगा सबसे ज़्यादा गर्म: प्रोफेसर शुक्ला ने बताया कि, 1880 से मौसम की रिकार्ड कीपिंग शुरू की गई है. इसमें 2023 सबसे गर्म साल बताया गया और उसके बाद अब 2024 उससे भी ज्यादा गर्म होने वाला है. उन्होंने बताया कि उसके पीछे मुख्य वजह महासागरों का तापमान बढ़ता है, जिसे अलनिनो कहा जाता है. उसके प्रभाव से सूखा भी पड़ता है.