नई दिल्ली/गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस पर साल 2023 में उत्कृष्ट और सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा. पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा प्रशस्ति पत्र देकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले 20 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा. जिसमें दो एसीपी भी शामिल हैं. अपनी जान पर खेल कर भीषण आग में से नौ लोगों को बाहर निकालकर उनकी जान बचाने वाले फायरमैन विनय राठी को भी सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस 2024: कर्तव्य पथ पर आसमान में गरजेंगे वायु सेना के 54 विमान
० रजनीश उपाध्याय, सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद
रजनीश उपाध्याय ने सर्कल लोनी में सहायक पुलिस आयुक्त के रूप में साल 2023 में कुख्यात माफिया की कुल एक अरब 88 करोड रुपए की संपत्ति को गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत जप्त कराते हुए 35 बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कराया था.
० अभिषेक श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त कवि नगर
अभिषेक श्रीवास्तव ने कवि नगर सर्कल में रहते हुए न केवल मुख्यालय पर होने वाली शांति व्यवस्था संबंधी विभिन्न चुनौतियों का सामना किया बल्कि ऑनलाइन गेमिंग के माध्यम से होने वाले धर्मांतरण का भी खुलासा किया.
० राहुल पाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी के रूप में राहुल पाल ने जिले में घटित हुई विभिन्न आग की घटनाओं में घटनास्थल पर पहुंचकर नियंत्रित करने के साथ-साथ कई लोगों की जिंदगी और करोड़ों रुपए की संपत्ति को भी बचाया.