उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हॉस्पिटल मैनेजर दंपति के घर से 20 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज से हो रही जांच, नौकर शक के घेरे में - THEFT 20 LAKH IN MEERUT

Theft 20 lakh Meerut: मेरठ में हॉस्पिटल मैनेजर दंपति के घर से 20 लाख की चोरी हो गई. पुलिस को कई लोगों पर शक है.

Etv Bharat
हॉस्पिटल मैनेजर दंपति के घर हुई चोरी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2024, 1:47 PM IST

मेरठ: जिले के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर ब्लॉक में आनंद अस्पताल के मैनेजर दंपती के घर देर रात बदमाशों ने 20 लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर घर में रखा सारा सामान भी ले गए. उस वक्त घर में कोई नही था. दंपती दिवाली पर खतौली अपने घर गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवायड ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मुजफ्फरनगर के खतौली स्थित गांव टिटोड़ा निवासी अजित मोतला और उनकी पत्नी मधुलिका मेरठ के गढ़ रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में मैनेजर हैं. 31 अक्तूबर को मैनेजर दंपती अपने गांव दीपावली मनाने गया था. रविवार शाम को दंपती घर पहुंचा तो दो कमरों के ताले टूटे हुए थे. दंपति ने घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारियां खुली पड़ी थीं. सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़े-SBI की शाखा में डकैती, लॉकर काटकर 12.95 करोड़ के सोने के आभूषण उठा ले गए चोर

सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर ईलम सिंह पंवार मौके पर पहुंचे. अजित मोतला ने बताया, कि बदमाश अलमारी के अंदर बनी गुप्त तिजोरी का पेंच खोलकर उसके अंदर रखे दो लाख रुपये और 18 लाख रुपये के गहने समेत अन्य सामान और कागजात ले गए. उन्होंने बताया, चोरों ने बेटी की शादी का रखा सामान भी नहीं छोड़ा. बेटी ने अपनी शादी के लिए कुछ सामान और गहने खरीदे थे.


एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, कि बदमाशों ने मकान के अंदर - घुसने से पहले सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए थे. डीवीआर की चिप के माध्यम से उनकी पहचान की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया, कि नौकरानी से पूछताछ की जा रही है. घटना के बाद नौचंदी पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्कवॉड को मौके पर बुलाया था. फोरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट भी लिए है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घर पर काम करने वाली नौकरानी और अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. कई लोग शक के दायरे में आए हैं.

यह भी पढ़े-गजब! लखनऊ के पुलिस स्टेशन से दो बाइक चुरा ले गए चोर, पुलिसकर्मियों को भनक तक नहीं लगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details